शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ईसागढ़ में अंग्रेजी के शिक्षक न होने से पढ़ाई में आ रही बाधा

SS Star News 1
0
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ईसागढ़ में अंग्रेजी के शिक्षक न होने से पढ़ाई में आ रही बाधा |

ईसागढ़ (उसका की आवाज) 



अशोकनगर जिले के ईसागढ़ नगर में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय है जो कक्षा 6 से 8 तक संचालित है जिसमें अभी वर्तमान में पांच टीचर पदस्थ हैं जो विभिन्न  विषय पढ़ाते हैं | जैसे अशोक कुमार चिंडार सामाजिक विज्ञान, संतोष शर्मा विज्ञान ,राजाराम यादव गणित ,श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव विज्ञान ,श्रीमती सुषमा गुप्ता हिंदी, एवं एक अतिथि  शिक्षिका श्रीमती छाया शर्मा जो की संस्कृत की टीचर है वहीं पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष कोई भी अंग्रेजी पढ़ाने वाला टीचर की शिक्षा विभाग ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है इस वर्ष छात्राओं को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक अंग्रेजी की पढ़ाई अभी तक शुरू नहीं हो पाई है वैसे तो एक और मध्य प्रदेश शासन शिक्षा और स्वास्थ्य पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के द्वारा अंग्रेजी शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पा रही है अब यह देखना है कि शिक्षा विभाग शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कब तक अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक की नियुक्ति कर शिक्षा विभाग कब भेजता है 
----------------------------------+-+
|इनका कहना है |

हमारे स्कूल में दो टीचर थे एक सीसीएम पर चले गए हैं और एक का ट्रांसफर हो गया है और अतिथि की वैकेंसी नहीं मिली हुई है उसकी भरती नहीं हुई है व्यवस्था के लिए हमने बी ओ साहब से बोला है |
प्रधान अध्यापक श्री अशोक कुमार चिंडार |
----------------------------------
अभी कोई भी अंग्रेजी टीचर नहीं है जब से पढ़ाई शुरू हुई है हम चाहते हैं कोई अंग्रेजी टीचर आए बाकी सब  विषयों के टीचर है |
छात्रा आरुषि शर्मा |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)