ग्राम बगबा मे जमीनी विवाद पर हत्या कर सनसनी फैलाने वाले पांचो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरपुर अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
घटना के एक दिन के भीतर चढ़े पुलिस के हत्थे ।
बहादुरपुर - घटना का विवरण- दिनांक 27.09.2024 को फरियादी संतोष साहू ने रिपोर्ट लिखवाई कि जमीनी एवं फसल काटने के विवाद पर से आरोपीगण बलराम, रामबाबू, विजय, मोहन, और संजीव ने उसके ताऊ के लड़के मुकलेश साहू की लाठी, डंडा, लुहांगी से मारपीट की जिससे मुकलेश साहू की इलाज के दोरान मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 262/24 धारा 103 (1), 115(2), 351(3), 296,3 (5) भारतीय न्याया संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सत्यमेव जयते
प्रकरण हत्या जैसी गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत कुमार जैन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी बहादुरपुर उनि अरविंद सिंह को निर्देशित किया। श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी मुंगावली श्रीमति सनम बी खान महोदया के मार्ग दर्शन मे आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित की गई। आरोपी अपने निवास से फरार पाये गये। वाद दिनांक 28.09.2024 को आरोपियों के संबंध मे सूचना मिलने पर प्रकरण के हत्यारोपियों 1. बलराम पुत्र दौलतराम साहू 2. रामबाबू पुत्र बलराम साहू 3. विजय पुत्र घनश्याम साहू 4. मोहन पुत्र घनश्याम साहू 5. संजीव पुत्र रामदयाल साहू निवासीगण ग्राम बगवा अशोकनगर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे व लुहांगी जप्त किये गये । आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।