- ग्वालियर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही
- महिला बाल विकास में पदस्थ बाबू अनिल पाठक रंगे हाथों गिरफ्तार
- सात हजार की रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मिली जानकारी अनुसार जानकी स्व सहायता समूह ग्राम बरखेड़ा जमाल के समूह अध्यक्ष पति से भुगतान के बदले राशि की 25 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी गई थी जिसकी दूसरी क़िस्त बुधवार को सात हज़ार नगद सहायक ग्रेड 3 अनिल पाठक ले रहा था पहली किश्त के रूप में तीन हज़ार पहले लिए जा चुके थे स्व सहायता समूह के संचालक पति द्वारा बताया कि समूह राशि भुगतान को लेकर अनिल पाठक द्वारा 25 प्रतिशत राशि की मांग की थी जिसके बाद उनके द्वारा लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत की थी जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा रंगो हाथों पकड़ा गया है।