चंदेरी मे शूट हुई एक और फ़िल्म कहाँ शुरू कहाँ ख़तम रिलीज हो रही है
चंदेरी (ऊष्मा की आवाज)
20 सितम्बर को सिनेमा घरों मे जिसमे आपको चंदेरी की ख़ूबसूरती फिरसे देखने को मिलेगी यह एक रोमांटिक,कॉमेडी फ़िल्म है जिसके डायरेक्टर सौरभ दासगुप्ता, प्रोडक्शन कम्पनी भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड,कठपुतली क्रिएशन्स है इसमें एक्ट्रेस ध्वनि भानुसाली और एक्टर अशीम गुलाटी, राकेश बेदी, राजेश शर्मा, विक्रम कोचर आदि है जिसका म.प्र. लाइन प्रोडक्शन सोच फिल्म्स जिसके लाइन प्रोडूसर शशम जैन, चंदेरी लाइन प्रोडक्शन चुनमुन फिल्म्स जिसके लाइन प्रोडूसर हिमांशु जैन (चुनमुन ) है इस फ़िल्म मे चंदेरी के कई लोकल कलाकारों को भी रोल मिला है इन फिल्मो के आने से चंदेरी शहर का नाम बहुत मशहूर हो गया है साथ ही शूटिंग के चलते चंदेरी के लोगो को भी बहुत रोजगार मिलता रहता है