जन्‍माष्‍टमी पर श्रीकृष्‍णमय हुआ चंदेरी-मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश - मुख्यमंत्री डॉ. यादवचंदेरी को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगामुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव चंदेरी में श्रीकृष्‍ण पर्व कार्यक्रम में हुए शामिलअशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)

SS Star News 1
0
जन्‍माष्‍टमी पर श्रीकृष्‍णमय हुआ चंदेरी-मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव 
भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
चंदेरी को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव चंदेरी में श्रीकृष्‍ण पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज) 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमे धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। चंदेरी नगरी का संबंध भगवान श्रीकृष्‍ण से रहा है। चंदेरी पवित्र नगरी है। इस नगरी के विकास में कोई कमी नही आने दी जायेगी। यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित श्रीकृष्‍ण पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारा देश संस्‍कृति प्रदान देश है। भारत माता से प्रेम,स्‍नेह एवं बात्‍सल्‍य से ओतप्रोत विद्यमान है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक पवित्रता का भाव है। चंदेरी हेण्‍डलूम पार्क में सभी धर्म के लोग एक साथ हथकरघा पर काम करते हुए चंदेरी साडी को विश्‍व में प्रसिद्ध किया है। उन्‍होंने भगवान श्रीकृष्ण ने 11 साल की उम्र में शिक्षा का महत्व बतलाया और कर्म के आधार पर शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया है। उन्‍होंने  हमारा सनातन धर्म अदभुत है। भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर कहने वाले प्रसंग को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विस्तार से बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की माता ने उनसे कहा था कि उनके लोगों के द्वारा बनाया गया माखन कंस के घर जाता है। बृजवासियों का माखन कंस के यहां नहीं जाए इसलिए वे माखन खा जाते थे और दोस्तों के साथ मटकी फोड़ देते थे। उन्‍होंने यशोदा माता के मातृ प्रेम तथा सुदामा की मित्रता को वर्णित करते हुए विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि शिशुपाल की नगरी चंदेरी में श्रीकृष्‍ण पर्व कार्यक्रम में शामिल होने पर हम सभी गौरान्वित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का विकास कर नया स्वरूप दिया जा रहा है। साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए नवीन शिक्षा नीति लागू की गई है। देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में इस नीति को लागू किया गया है। नई शिक्षा नीति में धार्मिक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इससे निश्चित ही सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। पाठ्यक्रम में श्रीराम, श्रीकृष्ण के पाठ को भी शामिल किया गया है।  उन्‍होंने कहा कि बहनों के सारे कष्‍टों को दूर किया जायेगा। लाडली बहना योजना लगातार चलती रहेगी। बहन,बेटियां का भला करना ही भारत देश की संस्‍कृति है। 
कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्‍ला ने कहा कि कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का शुभारंभ चंदेरी से हुआ है। इस भूमि पर भगवान श्रीकृष्‍ण का आना हुआ है। इस भूमि को मैं प्रणाम करता हॅू। यह कार्यक्रम हर वर्ष चंदेरी में मनाया जाए। आपने जिस विश्‍वास के साथ जिले में भेजा है,उस विश्‍वास को टूटने नही दूंगा।
कार्यक्रम में चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,पूर्व सांसद डॉ.के.पी.यादव,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किये।
मुख्‍यमंत्री ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम में घोषणाएं की गई। उन्‍होंने कहा कि चंदेरी को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के चरण जहां-जहां पड़े हैं, उन सभी स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें चंदेरी को भी शामिल किया जाएगा। चंदेरी में एक नया हॉल बनाया जाएगा, साथ ही प्रदेश के हर नगरीय निकाय में गीता भवन का निर्माण किया जाएगा। पर्वतारोही बेटी मुस्कान को चार लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। तहसील नईसराय में परीक्षण के उपरांत एक नया कॉलेज खोला जाएगा। चंदेरी में रिक्त सहायक कार्यपालन यंत्री का पद शीघ्र भरा जाएगा। तहसील बहादुरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। शिशुपाल गढ़ी कल्याण राय द्वार का जीर्णोद्धार किया जाएगा। किला कोठी में 5 कक्ष बनाए जाएंगे। गीता भवनों के साथ जिलों के उपयुक्त ब्लॉकों में वृंदावन गांव बनाए जाएंगे। पशुपालकों को दूध उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा। 10 गायों से अधिक पालक किसानों को सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा

मुख्‍यमंत्री ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा नई कृषि उपज मं‍डी चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 04 कार्यो लागत 2.60 करोड रूपये की राशि के कार्यो का भूमिपूजन तथा 03 कार्यो लागत 11.33 करोड़ रूपये की राशि के कार्यो का  लोकार्पण किया गया। 
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विधानसभा क्षेत्र चंदेरी अंतर्गत तहसील ईसागढ़ के नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र गणेशखेडा,नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सिरनी,नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र जंघार तथा नवीन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ईसागढ़ ग्रामीण लागत 65-65 लाख रूपये की राशि के कार्यो का भूमिपूजन किया।
इन कार्यो का हुआ लोकार्पण
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर अंतर्गत तहसील अशोकनगर अंतर्गत 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र मसीदपुर लागत 03.10 करोड़ रूपये एवं 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र भादौन लागत 02.50 करोड़ रूपये तथा विधानसभा क्षेत्र मुंगावली तहसील मुंगावली अंतर्गत 06 बिस्‍तर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पिपरई का 30 बिस्‍तरीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र उन्‍नयन निर्माण कार्य लागत 5.73 करोड़ रूपये की राशि के कार्यो का लोकार्पण किया गया।
बहनों ने की मुख्‍यमंत्री को राखी भेंट
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को बहनों द्वारा जन्‍माष्‍टमी के अवसर विशाल राखी भेंट की गई। इस अवसर पर बहनों को बधाई दी एवं हर संभव रक्षा का संकल्‍प दिया।
मुख्‍यमंत्री ने हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण
कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्‍मी योजनान्‍तर्गत आराध्‍या अहिरवार,मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत श्रीमती मंजू जैन को 18 लाख रूपये की ऋण का चेक,नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत स्‍वरोजगार योजना के तहत सोनू कुशवाह को 02 लाख रूपये का चेक एवं श्रीमती हिरियाबाई ओझा को 01 लाख रूपये का चेक,पीएम स्‍वनिधि योजनान्‍तर्गत संतोष जैन को 50 हजार रूपये का ऋण,दीनदयाल अंत्‍योदय राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत निधि स्‍व सहायता समूहों को 01 लाख 50 हजार रूपये का ऋण,राधा कृष्‍ण स्‍व सहायता समूह को 50 हजार,मत्‍स्‍य विभाग द्वारा तालाब निर्माण एवं इनपुट्स योजनान्‍तर्गत विमलेश रघुवंशी को 06.60 लाख रूपये अनुदान,सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत जैना बाई को 20 हजार रूपये तथा शिवराज सिंह को आयुष्‍मान कार्ड के तहत 05 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम में कृष्‍ण लीलाओं पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति
मुख्‍य कार्यक्रम में संस्‍कृति विभाग,मॉडल स्‍कूल चंदेरी,लोक कला मंडली चंदेरी तथा वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्‍ण लीलाओं पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,पिछोर विधायक श्री प्रीतम सिंह लोधी,पूर्व विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,आयुक्‍त ग्‍वालियर संभाग श्री मनोज खत्री,आईजी श्री अरविंद सक्‍सेना,कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी एवं बडी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)