स्कूल मे बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन भूखे पेट पढ़ाई करने को मजबूर बच्चेग्राम पंचायत कतिरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरवार टोला का मामला*

SS Star News 1
0
*जयसिंहनगर (राजेन्द्र शर्मा)*
*ऊष्मा की आवाज़*

*स्कूल मे बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन भूखे पेट पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे*

*ग्राम पंचायत कतिरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरवार टोला का मामला*

 एक और जहा मध्य प्रदेश शासन के द्वारा स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास किया जा रहे हैं स्कूल में बच्चों को खाने के लिए मिड डे मील के भोजन की व्यवस्था करवाई जाती है जिससे बच्चों को स्वस्थ व पौष्टिक भोजन एक मीनू के तहत उपलब्ध हो सके वहीं दूसरी ओर स्व सहायता समूह के संचालक के मनमानी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल में भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है लेकिन इस और किसी भी जिम्मेदार की नजर आज तक नहीं पढ़ पा रही है

*क्या है मामला*
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कतिरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरवार टोला मे स्कूल मे पढ़ने वाले कक्षा एक से लेकर के कक्षा पांच तक मे 32 बच्चे स्कूल मे दर्ज है जिनके भोजन की व्यवस्था का जिम्मा स्व सहायता समूह को सौपा गया है लेकिन समूह संचालक के मनमानी के कारण विद्यालय मे दिनांक 07/08/2024   से बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था को बन्द कर दिया गया है जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को स्कूल मे भूखा रहना पड़ता है इस विषय मे जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्व सहायता समूह के संचालक से बात की गई तो उनके द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया अब सबसे सोचने वाली बात यह सामने आती है की जहाँ पर बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध होना चाहिए वहां बच्चों को भूखे पेट विद्यालय मे पढ़ाई करने के लिए मजबूर है इस विषय को शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो के सामने उठाया गया लेकिन आज दिनांक तक विद्यालय का वही हाल है और बच्चे भूखे रहने को मजबूर है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)