जयसिंहनगर में नहीं लग पा रही शराब की अवैध पैकारी पर लगाम

ऊष्मा की आवाज
0

 *जयसिंहनगर (राजेन्द्र शर्मा)*

*दैनिक ऊष्मा की आवाज*


*



*अधिकारियो के संरक्षण से गाँव गाँव में खुल गई शराब दुकान*


जयसिंहनगर l जयसिंहनगर में अंग्रेजी शराब दुकान संचालक द्वारा नगर और आसपास के गावों में अपने गुर्गो के द्वारा धड़ल्ले से बेखौफ होकर शराब की पैकारी करवाने का काम कई बार समाचार पत्रों में जगह बना चुका है l वर्तमान समय पर बात करे तो नगर के कुछ वार्डो सहित जयसिंहनगर के आसपास के कई गावों में अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा जमकर शराब की पैकारी करवाई जा रही है शराब की अवैध पैकारी के दम पर जयसिंहनगर और आसपास के गावों में अघोषित रूप से अंग्रेजी शराब के ठेके संचालित है l


*बोलेरो वाहन से खुलेआम चलरहा पैकारी का खेल*


जयसिंहनगर एवं आसपास के गाँव जिनमे मुख्यतः कोउवासरई, कुबरा, बनसुकुली, टेटका, कनाड़ी, करकी एवं भुरका आदि में अग्रेजी शराब दुकान संचालक अपने गुर्गो के द्वारा पैकारी का कार्य कराया जा रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बोलेरो वाहन से ठेकेदार के गुर्गे दिनभर गावों में शराब की खेप को पहुंचाने का काम बिना किसी खौफ के करते है और विरोध करने पर दबगई कर मामले को रफादफा करते है l गाँव गाँव सरलता से उपलब्ध होरही शराब ने ना सिर्फ घरो में कलह को बढ़ाने का कार्य किया है बल्कि साथ ही साथ अपराधों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी का कारण भी बन गया है l


*अधिकारियो के संरक्षण से बढ़ा ठेकेदार का मनोबल*


सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार शराब दुकान के संचालन और क्रियान्वयन की देखरेख करने वाले जिले के अधिकारियो की शराब दुकान के ठेकेदार पर मेहरबानी ने शराब ठेकेदार के हौसलों को बढ़ाने का कार्य किया है और यही वजह है की बिना किसी कानूनी कार्यवाही के डर के शराब दुकान का ठेकेदार अवैध रूप से बोलेरो वाहन से खुलेआम क्षेत्र में शराब की पैकारी कराकर अपनी और अधिकारियो की जेबो को भरने में जुटा हुआ है 


*आपराधिक घटनाओ मे वृद्धि*


अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा अपने गुर्गो के माध्यम से गाँव गाँव मे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की पैकारी करवा कर के अंग्रेजी शराब की विक्री लगभग दुगने रेट मे करवाई जा रही है जिसके परिणामस्वरूप अधेरा ढलते ही रोड मे शराबियो का जमावड़ा लग जाता है जो आधी रात तक जारी रहता है और शराब के नशे मे होने के कारण शराबियो के द्वारा आने जाने वाले लोगो के साथ गाली गलौज, मारपीट, जैसे घटनाए घटित होती है. 


*सबसे बड़ा सवाल क्या होंगी कार्यवाही*


लगातार पत्राचार के माध्यम से अवैध शराब के पैकारी का मामला जिले के जिम्मेदारो के सामने लाया गया लेकिन जिम्मेदारो के द्वारा कोई भी कार्यवाही न होने से अंग्रेजी शराब ठेकेदार के हौंसले सातवे आसमान मे है अब देखने वाली बात यह है की क्या अवकारी विभाग के जिम्मेदार अपनी नींद से जागेंगे या शराब ठेकेदार के द्वारा करवाई जा रही यह अवैध पैकारी निरंतर जारी रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)