सेवानिवृत कर्मचारी जिम्‍मेदारी के साथ समाज एवं देश का निर्माण करें- कलेक्‍टरमाह जुलाई में सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोहआयोजित

SS Star News 1
0
सेवानिवृत कर्मचारी जिम्‍मेदारी के साथ समाज एवं देश का निर्माण करें- कलेक्‍टर
माह जुलाई में सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह
आयोजित
अशोकनगर 31 जुलाई 2024
माह जुलाई 2024 में सेवानिवृत्‍त कर्मचारी अपने आने वाले नये जीवन में नैतिक परिवर्तन लाकर अपने कर्तव्‍य का पूर्ण जिम्‍मेदारी से निर्वहन कर समाज एवं देश का बेहतर निर्माण करें। इस आशय के विचार कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों का सम्‍मान समारोह का आयोजन इस जिले में किया जाना अच्‍छी परम्‍परा है। साथ ही पिछले महीने सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों पीपीओ जारी किये जाने में जिला कोषालय का बेहतर सहयोग रहता है। उन्‍होंने कहा कि आपके अ‍नुभव एवं कर्तव्‍य से प्रेरणा लेते हुए समय समय पर आपका सहयोग लेते रहेगें। उन्‍होंने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के उज्‍जवल भविष्‍य एवं स्‍वास्‍थ्‍य जीवन की कामना की।
पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधे भेंट कर किया नवाचार
सम्‍मान समारोह में कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा सेवानिवृत्‍त 20 शासकीय सेवकों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधे भेंट कर पर्यावरण का संदेश दिया गया है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि पौधरोपण के पश्‍चात उसकी सुरक्षा करना महत्‍वपूर्ण कार्य है। उन्‍होंने अपेक्षा की कि पेड पौधे लगाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। सम्‍मान समारोह में कलेक्‍ट्रेट अशोकनगर से श्री शरीफ खान,पीएचई विभाग से श्री सतीश कुमार जाटव,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री हरि सिंह,बीईओ कार्यायल अशोकनगर से श्री बाबू लाल धनौरिया,श्री चिरोजी लाल मांदरे,श्री नरेश कुमार नामदेव,बीईओ कार्यालय ईसागढ़ से श्री कालूराम जाटव,श्री कमल सिंह जाटव,श्री महेन्‍द्र सिंह यादव,श्री रमेश सिंह रघुवंशी,श्री सुरेन्‍द्र कुमार आर्य,बीईओ कार्यालय मुंगावली से श्री सुरेश कुमार यादव,श्री छोटे सिंह दांगी,बीईओ कार्यालय चंदेरी से श्री भागीरथ सिंह नरवरिया,श्री देवेन्‍द्र कुमार महेश्‍वरी,सिविल सर्जन अशोकनगर से श्री अनिल कुमार सिंह,पशुपालन विभाग से श्री जय सिंह नरवरिया,श्री अनिल सिंह रघुवंशी,हेण्‍डलूम चंदेरी से श्री गोपाल दास कोरी तथा अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से श्री ज्ञानचंद बनथरिया को सेवानिवृत्‍त होने पर शॉल श्रीफल एवं पौधे देकर सम्‍मानित किया गया। 
      इसी प्रकार माह जून 2024 में सेवानिवृत्‍त हुए10 शासकीय सेवकों कोपीपीओ प्रदाय किया गया। 
इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, जिला कोषालय अधिकारी श्री रविन्‍द्र सूर्यवंशी,सहायक कोषालय अधिकारी श्री अशोक राणा,एडीपीसी श्री अनिल खंतवाल,लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री रविन्‍द्र खीचीं सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)