प्रिय रेल कर्मी साथियो
श्री आर. सी. वर्मा जी (मंडल अध्यक्ष) के जन्मादिवस के उपलक्ष्य में
श्री पी. एन. वर्मा जी (मंडल मंत्री)
श्री एम एल मीणा जी (मंडल कार्यकारी अध्यक्ष )
श्री राम प्रकाश शाक्य जी (मंडल कोषाध्यक्ष)
वे.रे.म.संघ के अध्यक्ष श्री प्रताप गिरि जी एवं मण्डल मंत्री श्री अभिलाष नगर जी साथ ही अपनी मंडल की पूरी मण्डल कार्यकरणी के साथ श्री आर.सी.वर्मा जी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए उनका सभी पर अपना आशीर्वाद लिया । इस भावी उपलक्ष्य मे रतलाम मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ओर श्री आर. सी. वर्मा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया एवं इस अवसर पर सेवानिवृत सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आर.सी.विमल जी भी अपना आशीर्वाद देने के लिए श्री आर.सी. वर्मा जी को देने के लिए आए ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया एस.सी /एस.टी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन रतलाम मंडल के मण्डल मंत्री श्री पी ए वर्मासहित समस्त मण्डल पदाधिकारी एवं सदस्य मनीष काम्बले जी , रामावतार वर्मा जी, भारत सिंह सोलंकी जी, गगन छपरी जी, हरि मोहन वर्मा जी, मुकेश मीणा जी, अभिषेक करोसिया जी, शिवराम जी, बी पी बंशीवाल जी, मनीष जाटव जी, एन सी मीणा जी, रामावतार वर्मा जी, सुधीर वर्मा जी, हरि मोहन वर्मा जी, , सचिन काम्बले जी, एम बी मीणा जी प्रेम बैरवा जी, अभिषेक करोसिया जी, सीता राम मीणा जी, संजय मीणा जी, श्याम नारायण अकोदिया जी, प्रकाश परमार जी, रतन लाल परमार जी, आशीष जी, शिवराम जी, नूतन प्रकाश वर्मा जी, रविन्द्र कुमार वर्मा जी, मुकेश मालवीय जी, प्रकाश बुनकर जी, , प्रदीप महावर जी, हेमराज बैरवा जी, के पी सिंह जी, प्रभाकर जी, अबरार अहमद जी , शेखर कोल जी, भगवान दास बोहरा जी, , नरेंद्र चौहान जी, प्रेमचंद जी, हरीश गहलोत जी, भूपेंद्र जी, ओम प्रकाश चावंड जी, लक्ष्मण परिहार जी, आशीष जी एवं कई सदस्य मौजूद रहे ।
इस अवसर पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मण्डल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में जूनियर एवम सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के प्रत्याशियों द्वारा आरसी वर्मा जी को शुभकामनाएं दी गयी एवं चुनाव हेतु ,
प्रत्याशियों की शुभकामनाएं मंडल मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष ऑल इंडिया एस.सी./एस.टी. रेलवे एम्प.एसो. द्वारा प्रेषित की गई ।
इस अवसर पर वे.रे.म.संघ के अरविंद शर्मा जी, बापी चौधरी जी, दिनेश छपरी जी, दीपक गुप्ता, गौरव दुबे जी, गौरव संत जी, संजय यादव जी , प्रशांत कटोडा जी, योगेश पाल जी , कपिल सोनी , शेखर कौल , आर के मीना , राजेन्द्र मीना , एवं ऑल इंडिया एस.सी./एस.टी. रेलवे एम्प.एसो. सहित मजदूर संघ के कई कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद रहे ।
शुभकामनाएं
गगन छपरी, हरि मोहन वर्मा,मुकेश मालवीय एवं मुकेश मीणा
रतलाम