इंसान को जीने की कला सिखलाता है राजयोग : यह कहना है।गोपेश तिवारी एसडीएम साब*मउरानीपुर```पांच दिवसीय योगा कार्यक्रम का हुआ समापन उमड़ा जन सैलाब।

SS Star News 1
0
इंसान को जीने की कला सिखलाता है राजयोग : यह कहना है।गोपेश तिवारी एसडीएम साब*मउरानीपुर

```पांच दिवसीय योगा कार्यक्रम का हुआ समापन उमड़ा जन सैलाब।```

मऊरानीपुर (ऊष्मा की आवाज) 



प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था द्वारा चल रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन में सभी भाई बहनों के द्वारा प्रतिज्ञा की गई कि हम सभी खुद को स्वस्थ रखेंगे प्रतिदिन योग को अपने जीवन में उतारेंगे एवं भारत को विश्व गुरु बनाने का शुभ संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शारीरिक ,मानसिक एवं तनाव मुक्त एक्टिविटी करवाई गई तथा सभी को प्रभु स्मृति का आत्मिक तिलक लगाया गया। यह कार्यक्रम तहसील प्रांगण में भी किया जिसमें कार्यक्रम संयोजिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति में दीप प्रज्जवलन उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी जी,तहसीलदार साहब मदन मोहन गुप्ता जी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास जी नायाब तहसीलदार साहब रामदत्त गोतम, समाजसेवी राजेंद्र राहुल जी,रूबी यादव, विनोद कुमार संदीप पटेल (अध्यक्ष जिला युवा पटेल वाहिनी) प्रदीप गुप्ता बेलनेस कोच एवं समस्त तहसील के सटाफ, ब्रह्माकुमारी भाई–बहनों द्वारा किया गया। तहसील प्रांगण एवं महावीर पार्क में चित्रा बहन जी ने योगा कराते हुए सभी को समझाया कि *खुद को रोगी नही राजयोगी समझो तो बीमार चेहरे भी खिल जाएंगे।* एसडीएम साब ने कहा कि *सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग। निकट न आएगा आपके कोई रोग।।* मउरानीपुर नगरपालिका अध्यक्ष जी ने कहा कि *स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाए,योग करें इसे अपनी आदत बनाएं।*  अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया और कार्यक्रम की संयोजिका चित्रा बहिन जी ने सभी का आभार ब्यक्त किया।

झाँसी मऊरानीपुर से डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)