अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्‍टर सहित जनप्रतिनिधियों,स्‍कूली बच्‍चों ने किया योगाभ्‍यास जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

SS Star News 1
0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्‍टर सहित जनप्रतिनिधियों,स्‍कूली बच्‍चों ने किया योगाभ्‍यास 
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

 
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज) 



शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष्‍य  में विश्व योग दिवस थीम- "स्वयं एवं समाज के लिए योग"का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्‍कृष्‍ट मा‍ध्‍यमिक विद्यालय अशोकनगर में कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मुख्‍य आतिथ्‍य में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,नगरपालिका अशोकनगर अध्‍यक्ष श्री नीरज मनोरिया,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्‍द्र सिंह कंवर,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर,जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरज शुक्‍ला, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्‍य नागरिक एवं स्‍कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
  कार्यक्रम में एलईडी के माध्‍यम से प्रसारित विभिन्‍न योगासनों को दिखाया गया। उपस्थितजनों द्वारा एक साथ विभिन्‍न मुद्राओं में योग किया गया। कार्यक्रम में योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया। जिसे उपस्थितजनों द्वारा देखा एवं सुना गया। साथ ही मुख्‍यमंत्री निवास से लाईव प्रसारण के माध्‍यम से उपस्थितजनों द्वारा योग के विभिन्न आसन चालन क्रियाएं,प्रतिचालन, ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन,वज्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन,उत्तानमंडूकासन,वक्रासन,मकरासन,भुजंगासन,शलभासनसेतुबंधासन,
उत्पानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, श्वासन, नाड़ीशोधन/अनुलोमविलोम प्राणायाम,  शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान योग किया गया। योग के पश्चात "श्री अन्न संवर्धन योजना" के अंतर्गत श्री अन्न की जानकारी दी गई। 
योग कार्यक्रम के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,सीईओ जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन द्वारा स्‍कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)