उपरिंग फाउंडेशन ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवसईसागढ़ ( ऊष्मा की आवाज)

SS Star News 1
0
उपरिंग फाउंडेशन ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
ईसागढ़ ( ऊष्मा की आवाज) 



सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में संस्था उपरिंग फाउंडेशन द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली, गीत संगीत, मेहंदी, एवं दौड़ शामिल रहीं । संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और तंबाकू का सेवन ना करने का संदेश दिया।
निबंध प्रतियोगिता में 13 बच्चों ने भाग लेकर तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को क्रमबद्ध लिखा जिसमें प्रथम स्थान पर श्रुति रजक, द्वितीय हर्षिता केवट और तृतीय स्थान पर उन्नवी केवट रहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैष्णवी पुरोहित, द्वितीय स्थान पर भारती व्यास और तृतीय स्थान पर हेमलता व्यास रहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उन्नवी केवट, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी पुरोहित, तृतीय स्थान पर हेमलता व्यास रहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हेमलता, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी, तृतीय पर नैंसी केवट रहीं, संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम दिशा माहौर, द्वितीय पीहू जैन और तृतीय हर्षिता केवट रहीं और दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशन लोधी, द्वितीय स्थान पर दीपाली व्यास और तृतीय स्थान पर महिमा केवट रहीं ।
सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से तम्बाकू के सेवन को रोकने संदेश दिया 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी निशा धाकड़ और समाजसेवी ममता माहेश्वरी उपस्थित रहीं जिन्होंने बच्चों की। 
सभी प्रतियोगिताएं संपन्न होने के पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन किया गया और विजेताओं को ट्रॉफी देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित करते हुए पुरुष्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मुख्य अतिथीगण, संस्था पदाधिकारी, सभी बच्चों को नाश्ता और आम का जूस पिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)