पोहरी में तहसीलदार की अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: गवालीपुरा क्षेत्र में खुदाई में लगे दो ट्रेक्टर ट्रॉली और हाइड्रा को मौके से किया जब्तपोहरी( ऊष्मा की आवाज)

SS Star News 1
0
पोहरी में तहसीलदार की अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: 

 गवालीपुरा क्षेत्र में खुदाई में लगे दो ट्रेक्टर ट्रॉली और हाइड्रा को मौके से किया जब्त

पोहरी( ऊष्मा की आवाज)

शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में पोहरी तहसील की नवागत तहसीलदार निशा भारद्वाज ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इस कार्रवाई से अवैध उत्खननकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। फिलहाल तहसीलदार के की कार्रवाई में जब्त की गई सामग्री को थाना पोहरी के सुपुर्द किया गया है।

ग्राम गवालीपुरा (बगदिया) तहसील पोहरी में तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए मौके से दो ट्रेक्टर व एक हाइड्रा ट्रैक्टर वाहन को अवैध खुदाई करते हुए पकड़ा है और इन पकड़े गए वाहनों को पोहरी थाने में सुपुर्द किया गया।
आपको बता दे कि गवालीपुरा क्षेत्र में काफी समय से मुरम व पत्थर का अवैध खनन चल रहा था जो लगातर दिन ओर रात चल रहा था जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है
इस दौरान कार्रवाई में नायब तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर व आरआई अशोक झा व पटवारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में पोहरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर कार्रवाई की गई है, जिसमें मौके से अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली व हाइड्रा वाहन को पकड़कर थाना पोहरी के सुपुर्द कर दिया गया है, इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)