मुंडारा-देसूरी राजमार्ग सड़क निर्माण दौरान सड़क किनारे बनाई आधी अधूरी पटरी से हरपल अनचाहे हादसों की आशंका। सादड़ी/मुंडारा-देसूरी राजमार्ग सड़क निर्माण दौरान सड़क किनारे बनाई आधी अधूरी पटरी से हरपल अनचाहे हादसों की आशंका बनी हुई। बारिश में गंदगी व बदबूदार कचरा व पानी मन्दिर में जा रहा है।श्रद्धालुओं के आवाजाही में दिक्कत परेशानी आ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को मौका स्थिति से अवगत करवाया। उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए है। मुंडारा-देसूरी राजमार्ग नव निर्माण को लेकर पिछली सरकार में 52 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां हुई। जिस पर पिछले दिनों वांकल माता पुलिया नव निर्माण बाद आरके बिल्डिंग तक सीसी सड़क का निर्माण हुआ। जिसके दोनों साइड की पटरियां कुछ जगह पूरी तो कुछ जगह आधी अधूरी निर्माण हुई। श्रद्धालुओं की प्रगाढ़ आस्थास्थल वांकल माता मन्दिर प्रवेश द्वार समीप सड़क पटरी का ऐसा ढलान छोड़ दिया जहां गांव की गंदगी व बदबूदार कचरा व बारिश पानी मन्दिर प्रवेश द्वार से समाज भवन तक भर रहा है। विभाग के सहायक अभियंता को मौका स्थिति दिखाई लेकिन हालात जस के तस बने हुए है, शुक्रवार को बारिश दौरान नाले में गंदगी से गंदे पानी की निकासी मन्दिर होते हुए हुई।
मुंडारा-देसूरी राजमार्ग सड़क निर्माण दौरान सड़क किनारे बनाई
जून 29, 2024
0