बच्चों, पलकों, पार्षद ने मास्टर पर लगाऐ चोरी करवाने के आरोप |
चोरी नहीं करने पर बच्चों की, की जाती है पिटाई
ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)
मास्टर की पिटाई के डर से आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित
अशोकनगर जिले की ईसागढ़ जन शिक्षा केंद्र के आने वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय ओडिला वार्ड नंबर 11 में स्थित शिक्षक शिवराज सिंह राजपूत पदस्थ हैं | जो कि समय पर स्कूल नहीं खोलते और खोलते हैं तो स्कूल में मोबाइल चलाते रहते हैं,
बच्चों ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमको मार साहब पीटते हैं बुरी तरह से और कहते हैं कि बाग बगीचों में से जामफल जामुन आम चोरी कर कर लेकर आओ नहीं तो मैं तुम्हें मारूंगा |
वहीं पर बच्चों के पालकों ने भी मार साहब पर चोरी करने व पीटने का आरोप लगाया ,
वहीं पर बार्ड पार्षद मुन्ना आदिवासी ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि समय पर स्कूल नहीं खुलता और बच्चों के साथ मारपीट की जाती है जिसके डर से बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और दिनभर कांच की गोलियों से खेलते रहते हैं और पार्षद के द्वारा तहसीलदार, ईसागढ़ नगर परिषद अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा चुका हूं अब यह देखना है कि शिक्षा विभाग की अनदेखी कब तक चलती रहेगी |
_________________________
इनका कहना है |
मेरे संज्ञान में अभी आया है शिक्षा विभाग से दिखावाते हैं और इसकी जांच करवाते हैं |
डॉ० नेहा जैन जिला पंचायत सीईओ
_________________________
अभी 11:12 बज रहे हैं मार साहब अभी तक नहीं आए आप देख लो ताला डाला है मार साहब हमेशा 11:12 बजे तक आते हैं
और इसकी शिकायत तहसीलदार साहब से और नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष से भी कर चुके हैं |
बच्चों को मारता रहता है इसलिए बच्चे पिटाई की डर से स्कूल नहीं जाते |
पार्षद वार्ड क्रमांक - 11 ओढीला ईसागढ़ मुन्ना आदिवासी
________________________
मोडी मोढ़न मे चुट्टो देत रेहते मुढा मोढी़ ओदर गये जई मारे बच्चे स्कूल नहीं जाते |
पालक कसुमल बाई आदिवासी
________________________
मास्टर मोबाइल धर लेते बोई मोबाइल देखू करेगो मोढी़ मोढ़़न की मार पिटाई करथे जे मारे स्कूल नहीं जाए |
पहले वालो मास्टर हैतो मोढी़ मोढनऐ घर घर से बुला के ले जायतौ जो मास्टर स्कूल में कबउ
आथे कबउ नई आऐ और मोढी़ मोढन से भीह (जामफल) की भडयाई करबाथे और बैठो रहथे टेम भओ सो चलो जाथे |
पालक तिजिया आदिवासी |
_________________________
मारसाहब हमसे जामफल तोड़कर लाने को कहते हैं नहीं लाने पर मारते हैं इसलिए हम स्कूल नहीं जाते
छात्र