पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

SS Star News 1
0
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


अशोक नगर (ऊष्मा की आवाज) 


माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री पवन कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 01.06.2024 को ग्राम पंचायत फुटेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल द्वारा आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणजन को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं जल का सदुपयोग करने तथा अधिकाधिक जल संरक्षण पर बल दिया। साथ ही महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, संपत्ति अधिकार, वैवाहिक कानून, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह, मध्यस्थता, जनोपयोगी लोक अदालत, म0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से समस्यायें पूछे जाने पर बताया कि 43 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बने, उन्हें तुरंत बनाये जाने हेतु मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी को निर्देशित किया गया।  
                 उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसल के अधिवक्ता श्री रफीक खान एवं पटवारी श्री गौरव शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव श्री ओम शर्मा एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायका एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)