कोई टाइटल नहीं

ऊष्मा की आवाज
0

 जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही

छत्तीसगढ़ 

संवादाता संतोष गौतम 

मो। 7879253038


बलिदान दिवस पर याद किए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी 


जीपीएम जिला भाजपा कार्यालय में हुआ आयोजन


गौरेला: जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता,डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण से हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता पूर्व साडा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने कहा की डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्र भक्त,विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक थे। देश को एक रखने में उनका योगदान अमूल्य है, बंगाल और पंजाब आज भारत देश मे है तो यह डा. मुखर्जी के प्रयासों का ही परिणाम है।उन्होंने कहा था की एक देश में दो विधान,दो निशान,दो प्रधान नही चलेगा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 के विरोध में उन्होंने कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश किया, 23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी स्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई।

कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलालसिंग राठौर,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, आशीष गुप्ता ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री लालजी यादव ने किया।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत, मुकेश दुबे, कुबेर सर्राती, दिलीप यादव, तापस शर्मा, अंकुर गुप्ता, डॉ. प्रवीण राय, लूशन राठौर, छेदी केशरवानी, गंगोत्री राठौर, सरिता राठौर, शिव शर्मा, कांति दुबे, संतोष तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, मोहित राजपूत, अशोक यादव, बेचन मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, दुर्गेश यादव, मिथलेश साहू, हितेंद्र चौहान, निलेश नामदेव, हुकुम यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा, रशीद खान, भोला चक्रधारी, सौरभ अग्रवाल अशोक पेंद्रो, रूपेंद्र राठौर, आदित्य गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे


!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)