अशोकनगर जिले के लिए 5जी इंटेलिजेंट विलेज की सौगात लेकर आया हूं-केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया क्षेत्र का विकास पूरी गारंटी से होगाकेन्‍द्रीय मंत्री ने किया आभार सभा में विशाल जनसमुदाय को संबोधित अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)

SS Star News 1
0
अशोकनगर जिले के लिए 5जी इंटेलिजेंट विलेज की सौगात लेकर आया हूं-केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 
क्षेत्र का विकास पूरी गारंटी से होगा
केन्‍द्रीय मंत्री ने किया आभार सभा में विशाल जनसमुदाय को संबोधित 

अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज) 


अशोकनगर जिलेवासियों को आज ग्राम रावंसर में 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना की सौगात लेकर आया हूं। साथ ही क्षेत्र के लिए प्रा‍थमिकता के आधार पर पांच गारंटी को पूरा किया जायेगा। यह बात केन्‍द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने मंगलवार को तुलसी पार्क अशोकनगर में आयोजित आभार सभा में विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि अशोकनगर की मेरी भगवान तुल्‍य जनता है। उन्‍होंने उपस्थित जनसमूह को मंच से नतमस्‍तक होकर नमन किया। उन्‍होंने कहा कि बर्षा ऋतु में जब इन्‍द्रदेव का आर्शीवाद होता है,उससे भी ज्‍यादा मुझे अशोकनगर जिले के परिवारजनों ने आर्शीवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैं जिंदगी भर आपका ऋणी रहूंगा तो भी कम है,मै किस भावना से कृतज्ञता दूं। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जहां अशोकनगर जिले के एक-एक परिवारजनों का पसीना टपकेगा वहां मैं अपना खूंन बहा दूंगा । उन्‍होंने कहा कि मैनें आपसे निवेदन किया था कि अपने किले का टारगेट बनाना। एक-एक सेनापति और भगवान तुल्‍य जनता ने टारगेट बनाकर अपने किले पर झण्‍डा लहरा दिया। मैं नि:शब्‍द हूं धन्‍यवाद करते करते। आपका और हमारा एक अटूट रिश्‍ता है,विकास का रिश्‍ता है, सत्‍य का रिश्‍ता है।यह जीत मेरी नही है यह जीत अशोकनगर,गुना,शिवपुरी की जनता की जीत है। यह जीत झूठ के ऊपर सत्‍य की जीत है। उन्‍होंने कहा कि सत्‍य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता है। गुना,अशोकनगर,शिवपुरी की जनता ने सत्‍य को जिताकर एक इतिहास रच दिया। उन्‍होंने कहा कि एक विश्‍वास मैं आपकों दिलाता हूं अब आपका चौकीदार आपके लिए तैनात हो गया है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश की जनता ने 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत किया है। उन्‍होंने कहा कि मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन मैं मोदी है।
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो संकल्प प्रधानमंत्री जी ने लिया है कि भारत सरकार की एक-एक योजना चाहे वह उज्‍जवला योजना हो, चाहे गरीबों के घर की योजना हो , चाहे राशन की योजना हो एक-एक हितग्राही तक भ्रष्टाचार के बिना पहुँचाने की जिम्मेदारी मेरी है ।उन्होंने कहा कि देश में कोई गारंटी है तो वह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने खाद माफियों को खत्म कर दिया है। समितियों के माध्यम से खाद किसानों को वितरित कराया जा रहा है। गुना संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए आज तक 27 हजार मैट्रिक टन खाद भेजा गया। जिसमें अशोकनगर जिले  के लिए 10 हजार मैट्रिक पहुंचाया गया। साथ ही 30 जून से पहले खाद की एक अतिरिक्‍त रैक भेजी जायेगी। किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। 
उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी की यह सेना है,जो कभी रूकती नही और कभी झुकती नही। सम्राट अशोक की भूमि अशोकनगर से आज नई जंग की शुरूआत करनी है तो आपके सामने पांच प्राथमिकताएं रखता हॅू। पहली प्राथमिकता रहेगी। सारे माफियाओं का निपटारा कराना। मेरे संसदीय क्षेत्र से मेरी पहली प्राथिमकता रहेगी। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में न भू माफिया रहेगा,न राशन माफिया,न खाद माफिया रहेगा। एक-एक माफिया के पीछे आपका चौ‍कीदार भागेगा, उसे क्षेत्र से बाहर निकालेगा। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की एक-एक योजनाओं का लाभ आखिरी लाभार्थी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एक-एक नौजवान को हमें सक्षम बनाना है,21वीं सदी में आगे चलने के लिए प्रधानमंत्री की विचारधारा ही नहीं संकल्प है, हम अशोकनगर में भी नई विचारधारा लाएँगे। उन्होंने कहा कि गरीब, पीड़ित ,शोषित ,वंचित, दलित और आदिवासी वर्ग के लिए विकास का रोडमैप बनाया जायेगा। 
केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने दूरसंचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास विभाग का दायित्‍व मुझे दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 10 गांव को 5जी इंटेलिजेंट विलेज से जोड़ा गया है। जिसमें अशोकनगर जिले के ग्राम रावंसर को 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना से जोड़ा गया है। यह आधुनिक तकनीक गांव के विकास में प्रगति करने में सक्षम होगी। उन्‍होंने 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। 
केन्‍द्रीय मंत्री का हुआ भव्‍य स्‍वागत
क्षेत्रीय सांसद एवं केन्‍द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के सांसद निर्वाचित होने एवं केन्‍द्रीय मंत्री बनने के उपरांत प्रथम बार जिले में आगमन होने पर सेन चौराहे से तुलसी पार्क स्‍टेशन रोड तक रोड शो के दौरान भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस दौरान फूल,माला एवं पुष्‍प वर्षा कर आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। 
इस अवसर पर चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,नगरपालिका अशोकनगर अध्‍यक्ष श्री नीरज मनोरिया,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी,पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,श्री गजराम सिंह यादव,श्री लड्डूराम कोरी,कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,जनप्रतिनिधिगण,प्रशासनिक अधिकारी एवं बडी संख्‍या में जनसमुदाय उपस्थित था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)