मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में परशुराम भगवान के चल समारोह में शामिल होगी- उमा शर्मा
ऊष्मा की आवाज
भिण्ड/पवन शर्मा
भिण्ड- ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेना द्वारा 10 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर चल समारोह शहर में निकाला जा रहा है समारोह में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए दोनों संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जिले भर में लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं इसी क्रम में महिला मंडल की जिला अध्यक्ष उमा शर्मा ने बताया कि आज अटेर रोड, आर्यनगर, भीमनगर मैं जनसंपर्क कर चल समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया महिला मंडल अध्यक्ष उमा शर्मा ने मातृशक्ति को आमंत्रण पत्र देते हुए बताया कि चल समारोह कल 10 मई को शाम 4:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर अटेर रोड से शुरू होगा जो बेटी बचाओ चौराहा ,पुस्तक बाजार ,परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, हनुमान बजरिया ,किला गेट ,माधवगंज हाट ,जेल रोड , लहार चौराहा होते हुए भगवान परशुराम मंदिर पहुंचेगा वहीं उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम चल समारोह में अधिक से अधिक मातृशक्ति शामिल होंगी भ्रमण के दौरान रेखा शुक्ला,कुसुम, दीपा, नितिन आदि बहाने शामिल रही।