रींगस न्यूज(स्टेशन बाजार): नगरपालिका प्रशासन ने रेड मार्किंग करके तय की व्यापारियों की सीमा
, व्यापारियों ने दिखाया सकारात्मक रुख, स्टेशन बाजार दिखा अतिक्रमण मुक्त, स्टेशन बाजार की पिछले दो तीन साल से हो रखी थी दुर्दशा, अवैध वाहनों का जमावड़ा, जाम, अतिक्रमण और पार्किंग अव्यवस्था के कारण बाजार में आम नागरिकों का निकलना भी मुश्किल हो गया था आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे, बाजार में श्याम भक्तो, ग्राहकों, व्यापारियों, विधार्थियो, स्टेशन पर आने वाले यात्रियों सबको को परेशानी उठानी पड़ती थी, पिछले दिनों व्यापारियों के बाजार बंद आंदोलन के बाद प्रशासन की मध्यस्ता में टैक्सी टेम्पु गाड़ी यूनियन और व्यापारियों के बीच हुए लिखित समझोते के बाद स्टेशन बाजार दिख रहा सुधार की राह पर।*
देखने वाली बात है कि यह व्यवस्था कितने दिन रह पाती है !!