मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 गुना अंतर्गत अशोकनगर जिले की विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर,033 चंदेरी तथा 034 मुंगावली के लिए 04 जून 2024 को मतगणना शासकीय विधि महाविद्यालय मारूप गुना रोड अशोकनगर में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष प्रेसवार्ता का आयोजन कर मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पत्रकारोंगणों को आवश्यक जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने उपस्थित पत्रकारगणों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कहा कि मीडिया के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। मीडिया का सहयोग जिला प्रशासन को हमेशा से मिलता रहा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि प्रात: 06 बजे मतगणना कर्मियों का अंतिम रेण्डमाईजेशन किया जायेगा।रेण्डमाईजेशन के पश्चात ही मतगणना कर्मियों की डयूटी किस विधानसभा में होगी यह सुनिश्चित हो सकेगा। स्ट्रांग रूम प्रात: 07 बजे खोला जायेगा तथा मतगणना प्रात:08 बजे से प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के गणना एजेंट प्रत्येक विधानसभावार 16-16 नियुक्त होगें। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु तीनों विधानसभाओं में 225 मतगणनाकर्मी नियुक्त किये गये है। मतगणना हेतु 171 अधिकारी/कर्मचारी मतगणना का कार्य संपादित करायेगें। तीनों विधानसभाओं के लिए 126 टेबिलें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पिछले वाले गेट से अभ्यर्थियों/गणना अभिकर्ताओं का प्रवेश तथा मुख्य गेट से अधिकारी/कर्मचारियों एवं मतगणना कर्मियों को प्रवेश कराया जायेगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन एवं ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतगणना राउण्डवार अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की घोषणा की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल,ज्वलनशील पदार्थ,इलेक्ट्रॉनिक घडि़या पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। 100 मीटर की परिधि के अंदर वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पूर्ण चेकिंग के उपरांत प्रवेश दिया जायेगा। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा।