ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाग्योदय भवन,सेवा केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन.
(रतलाम)
नन्हे मुन्ने बच्चे देश की शान है:- भ्राता आशीष गुप्ता जी इंदौर,
आप सभी बच्चों को आज भाग्योदय भवन में यह प्रतिज्ञा करना है कि हम हमारे माता-पिता जो कड़ी मेहनत कर हमारा लालन पालन कर आपको पढ़ाते हैं। आप अच्छी रीति पढ़ाई पढ़कर उनके सपनों को साकार करें यही मेरी देश के नन्हे मुन्ने बच्चों से अपेक्षा है उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाग्योदय भवन, गौरव नगर, जावरा रोड, स्थित सेवा केंद्र पर तीन दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से ब्रह्माकुमारी संस्थान के मीडिया प्रभाग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के स्टेट कोऑर्डिनेटर भ्राता आशीष गुप्ता जी ने व्यक्त किए।
सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी मनोरमा दीदी ने कहा कि आप सभी बच्चे इस धरती के विशेष चैतन्य सितारे हो। आप हर एक अपने आप में स्पेशल हो क्योंकि आपके जैसा दूसरा कोई नहीं।आप हर एक राधे कृष्ण के समान अपने जीवन में अच्छी बातों को अपना कर इस भारत भूमि को फिर से स्वर्ग जैसी सुंदर दुनिया बना देंगे।
ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, मंजुला बहन, सोनाली बहन एवं धर्मा बहन द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई गई।
1 बुद्धि की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए ब्रेन एक्सरसाइज।
2 नृत्य कला, चित्रकला, संगीत कला
3 शारीरिक और मानसिक विकास के लिए गेम्स
4 शिल्प कला के अंतर्गत वेस्ट चीजों से बेस्ट क्राफ्ट बनाना।
5 संकल्प शक्ति और आत्म बल के प्रयोग से सफलता हासिल करना।
6 स्वच्छता से जीवन जीने की कला सिखाई गई
7 नैतिक मूल्यों पर आधारित कई खेल खिलाए गए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कार दिए गए।
वेस्ट से बेस्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
कुमारी माही,नवश्री एवं विराज।
खेलकूद प्रतियोगिता में भूमिका, खुशी,नैतिक, अंतिम, पुनीत, शैलजा , हर्षुल ,नम्रता
नृत्य कला एवं चित्रकला में चाहत, सृष्टि, नमन, पूजा, हितेंद्र एवं देवराज सहित अनेक बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। ब्रह्माकुमारी संस्थान के आशीष गुप्ता जी, बीके मनोरमा बहन द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित थे संस्थान के भ्राता भूपेंद्र सिंह देवड़ा,राजेश मोडिया, नवजीवन पडियार,ललित केसवानी, विशेष पालीवाल, महेंद्र चौरसिया, सरोज मोड़िया, श्वेता सोनी, लता पालीवाल, ममता, प्रियंका श्रीवास्तव, वैष्णवी चौहान, यजस्वी मोडिया,इत्यादि भाई बहने उपस्थित थे।
आभार ब्रह्माकुमारी आरती बहन द्वारा किया गया।
रतलाम से रितेश कैथवास की रिपोर्ट