ब्यौहारी में बिगड़ी कानून व्यवस्था ने कानून के रक्षक की जान ले ली

ऊष्मा की आवाज
0

 ब्यौहारी में बिगड़ी कानून व्यवस्था ने कानून के रक्षक की जान ले ली   



पहले पटवारी अब सब इंस्पेक्टर कि ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कि गई पिछले एक साल से कई हत्या , मर्डर जैसी घटनाएं हुई , जिसमें ब्यौहारी कि कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं , नगर परिषद ब्यौहारी के सड़क निर्माण में 7 से ज्यादा हुई मौत में बरती गई लापरवाही , जिसमें कोइ ठोस कार्यवाही नही हुई , चोरी और नशा का कारोबार ब्यौहारी में तेज गति से फल फूल रहा है , जिसमें कोरेक्स , टेबलेट , इंजेक्शन जैसे नशा में ब्यौहारी कि युवा पीढ़ी माफियाओं के गिरफ्त मे आ चुकी है लेकिन ब्यौहारी के साथ साथ जिला शासन प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है , कोई ठोस बड़ी कार्यवाही नही कि गई , जिससे आम जनता में भय का वातावरण बना हुआ है , रेत से लदे हाइवा और ट्रैक्टर कि तेज रफ्तार नही रोक पा रहा शासन प्रशासन जिससे इस तरह कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं , नगर के अंदर बसों कि तेज रफ्तार भी चिंता का विषय बना हुआ है , ग्रामीण क्षेत्र में मर्डर जैसी घटनाओं में कार्यवाही न होने पर अपराधी खुले आम घूम रहे हैं और रोज नए अपराध कर रहे हैं , छोटे छोटे कोर्ड वर्ड वाले युवाओं के नशा युक्त अपराधिक गिरोह बने हुऐ हैं जो आए दिन नशा के लिए चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं करते हैं , जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि ठोस कार्यवाही न होने पर आम जनता में सुरच्छा व्यवस्था को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है और ये जन आक्रोश जल्द ही सड़कों में उतरेगा , इस तरह कि घटनाओं में शमिल लोगों पर ठोस कार्यवाही जल्द से जल्द हो

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)