नौरोजाबाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पांडे के कार्यकाल में हुआ था यह कार्य

ऊष्मा की आवाज
0

 लोकेशन _ उमरिया नौरोजाबाद मध्य प्रदेश


संवाददाता _ राहुल शीतलानी 


 नौरोजाबाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पांडे के कार्यकाल में हुआ था यह कार्य



3 माह मे उखड़ी सीसी रोड ठेकेदार द्वारा बनाई गई सीसी रोड में दिखा गुणवत्ता विहीन कार्य


नौरोजाबाद के जवाहर वार्ड नंबर 7 बाजार पूरा में 3 महीने पहले सीसी रोड निर्माण एवं नाली का निर्माण किया गया था


जो की गुणवत्ता विहीन नजर आ रहा है सीसी रोड बने 3 महीने हुए और सीसी रोड उखाणना चालू हो गई है


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 माह के भीतर सीसी रोड एवं नाली निर्माण बिल का भुगतान हो गया यह तो जांच का विषय बन गया है


साथ ही नाली निर्माण में कुछ खास कार्य नहीं दिख रहा है नाली का निर्माण तो कर दिया गया है मगर पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है


जिसकी वजह से वार्ड नंबर 7 में रह रहे वार्ड वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सभी के घरों से इस्तेमाल होकर निकलने वाला पानी नाली में प्रवेश तो कर रहा है मगर पानी निकलने का कोई भी रास्ता समझ में नहीं आ रहा


नाली में प्रवेश होने वाला पानी अब लोगों के घरों के भीतर भी प्रवेश कर रहा है


इन्हीं सब मामलों को लेकर वार्ड वासियों ने क्या आरोप लगाया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)