अबतक की चुनावी प्रक्रिया होगी स्थगित कलेक्टर ने भेजी चुनाव आयोग को रिपोर्ट
अबतक की चुनावी प्रक्रिया होगी स्थगित कलेक्टर ने भेजी चुनाव आयोग को रिपोर्ट |
*बैतूल लोकसभा चुनाव 26अप्रैल को स्थगित*
बैतूल / बैतूल लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मंगलवार दोपहर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। वे पिछली बार भी बीएसपी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़े थे। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने अशोक भलावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। अब वहां से जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अब तक हुई चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर फिरसे प्रक्रिया को दोहराया जाएगा। यानी कल तक हुई फॉर्म वापसी तक की प्रक्रिया अब निरस्त मानी जाएगी।