रतलाम में रचा गया इतिहास वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

ऊष्मा की आवाज
0

 रतलाम में रचा गया इतिहास वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज .



रतलाम में श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 को भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया रचा गया इतिहास शहर में पहली बार सामूहिक रूप से 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ हुआ जो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल सेवा वीर परिवार द्वारा यह भक्ति कार्यक्रम संतो महत्माओ की उपस्थिति में शहर के पोलोग्रांड नेहरू स्टेडियम में किया गया समय प्रातः 7:30 बजे से 10 बजे तक हुए चालीसा पाठ में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने सहभागिता की जिसको लेकर पंडाल भी पूरा भरा नजर आया साथ ही स्कूल विद्यार्थी भी वहा नजर आए . 51 हजार चालीसा पाठ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होने के साथ ही लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवम वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.आयोजन सीमिती को वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के ज्यूरी मेंबर ने वर्ल्ड रेकॉर्ड के सर्टिफिकेट प्रदान किए चालीस पाठ के बाद राष्टीय गान व आरती की गई.


रतलाम से खास रिपोर्ट रितेश कैथवास की .

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)