भाग्योदय भवन प्रथम वर्षगांठ पर शहर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विष्व विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ऊष्मा की आवाज
0

 (रतलाम मध्यप्रदेश)


भाग्योदय भवन प्रथम वर्षगांठ पर शहर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विष्व विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.



 भाग्योदय भवन प्रथम वर्षगांठ पर पंछियों के प्रति प्रेम भाव,समर्पण भाव से वातावरण भाव विभोर हो गया।

धान एवं सकोरे भेंट किए गए।

 तीनके तीनके से जैसे पंछी घोंसला तैयार करते हैं। ठीक वैसे ही हम सब में विचारों की अद्भुत शक्ति है।और इस शक्ति से हर क्षेत्र में हम सफलता प्राप्त करते हैं उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गौरव नगर, जावरा रोड, भाग्योदय भवन के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भ्राता राकेश गोटवाल जी, प्रशासनिक अधिकारी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी इंदौर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

 विशेष अतिथि डॉक्टर प्रदीप कोठारी जी डायबिटीज स्पेशलिस्ट ने कहा कि वर्तमान दौर में जहां व्यक्ति सिर्फ अपने विषय में सोचता है। ऐसे समय में ब्रह्माकुमारी बहने राजयोग के माध्यम से निरंतर मानव मन में श्रेष्ठ परिवर्तन के उच्च आदर्शो को स्थापित करने में सदैव तत्पर हैं।

 विशेष अतिथि एडवोकेट भ्राता राजीव उबी जी, अभिभावक संघ अध्यक्ष रतलाम ने कहा कि संस्था द्वारा बिना किसी प्रलोभन के अनेकों प्रकल्प से सेवा कार्य हो रहा है जो सराहनीय है।

 विशेष अतिथि खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी भ्राता धर्मेद्र भट्ट इंदौर ने कहा कि हम सबको इस महान विश्व परिवर्तन के पुनीत कार्य में सहयोगी बनना है।

 सेवाकेंद्र संचालिका राज योगिनी मनोरमा दीदी ने कहा कि समस्त भाई बहनों के अथक सहयोग, तन मन एवं धन से भाग्योदय भवन का निर्माण हुआ है। इस भवन से अनेकानेक आत्माओं के भाग्य का सितारा चमकेगा।

स्वागत नृत्य ,ब्रह्माकुमारी जया एवं ब्रह्माकुमारी पदमा, एवं कुमारी कल्याणी द्वारा प्रस्तुत किया। अतिथि स्वागत तिलक पुष्प एवं श्रीफल से ब्रह्माकुमारी पूजा, आरती मंजुला द्वारा किया गया।

अन्य शहरों से 11 ब्रह्माकुमारी बहने इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि एवं सभा में उपस्थित समस्त बी.के. भाई बहनों, कॉलोनी निवासी एवं गणमान्य नागरिकों को पंछियों के लिए सकोरे एवं अनाज भेंट किए गए। केक कटिंग कर प्रथम वर्षगांठ बनाई गई। सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित थे सर्वश्री इंदौर से पधारे राजू दुबे जी, अखिलेश यादव, सुरेंद्र तिवारी, खजराना गणेश मंदिर इंदौर मुख्य पुजारी अशोक भट्ट,महू शांति नगर से भ्राता ज्ञानेश्वर जी, परमेश्वर, सीसी चंद्रचूड़ उपस्थित रहे,भारत सिंह चौहान, डॉ सुरेश शर्मा जी, रिटायर्ड आयुर्वेदाचाय,भ्राता श्री निवास मूर्ति जी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी, लोकेंद्र पाल सिंह जी, रिटायर्ड ट्रेजरी ऑफिसर के.के. व्यास जी,महेंद्र शर्मा जी, एडवोकेट मंजू सोनी सरोज सोनी, हरीश नैनानी, शैलेंद्र व्यास, संजय पालीवाल, जीवन दास बैरागी,हेमलता आप्टे, राधा नागर, संगीता राठौर, श्वेता सोनी, सरोज मोड़िया, मानसी केसवानी, मीणा धूलेकर, सहित बड़ी संख्या में अनेक अनेक भाई-बहन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आभार ब्रह्माकुमारी नीलम द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी धर्मा कोठारी द्वारा किया गया।

(रतलाम से खास रिपोर्ट रितेश कैथवास की )

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)