मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निर्वाचन संपन्न कराए- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
चंदेरी में मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया अवलोकन
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
मतदान दल निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। इस आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी में आयोजित मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में कहीं। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि मतदान दल निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण को भलीभांति समझे तथा निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत हो। जिससे चुनाव आसानी से करा सकें। उन्होंने मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों को समझकर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं।
प्रशिक्षण में मास्टर टेनर्स द्वारा मॉकपोल ईवीएम,वीवीपेट के संचालन एवं रख रखाव निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाले प्रपत्र को भरे जाने मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदान दलों को मशीनों के संचालन के लिए अभ्यास कराया गया।