कबाड़ी के गोदाम में प्रशासन का छापा पी एच ई विभाग के नए हैंडपंपों, मोटर पाइप सहित लाखो का सामान जप्त

ऊष्मा की आवाज
0

 कबाड़ी के गोदाम में प्रशासन का छापा पी एच ई विभाग के नए हैंडपंपों, मोटर पाइप सहित लाखो का सामान जप्त



अशोक नगर जिले की ईसागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गहोरा के ईसागढ़ थाना अंतर्गत प्रशासन के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है जिसमें एक कबाड़ी के गोदाम से पी एच ई विभाग के हैंड पंप पाइप बोर मोटर कर्रा आदि सामग्री सहित ईसागढ़ पुलिस विभागीय टीम के द्वारा मुखवीर की सूचना पर लाखों रुपए का सामान कबाड़ी की दुकान से हैंडपंप व पानी की मोटरों का सामान पकड़ा गया आज बुधवार को मुखबिर की सूचना मिलते ही ईसागढ़ तहसीलदार कमल सिंह कोली, थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह कुशवाहा ईसागढ़ जनपद सीईओ आलोक सिंह एवं अशोकनगर पीएच ई विभाग की टीम के द्वारा कबाड़ी की दुकान पर मुखबिर की सूचना पर डेविस दविश दी गई जिसमें लाखों रुपए का नया सामान हैंडपंप वह मोटरों पीएचई विभाग का पकड़ा गया पुलिस एवं विभाग के द्वारा कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया गया 

 अधिकारियों ने बताया है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार कमल सिंह कोली जानकारी के अनुसार आपको बता दें यह सारा सामान गहोरा रोड भारत माता स्कूल के पास बने गोदाम से बरामद किया गया है बड़ी संख्या में एचपी विभाग के किसी व्यक्ति ने नए हेड पंप नए बोर लगाने का सामान भेज दिया था इसके बाद मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है यह कबाड़े का गोदाम अशोक लोधी के नाम से बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने और जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई कर मामले को संज्ञान में ले लिया है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)