आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण जो 07.05.24 को संपन होने जा रहा है। चुनाव हेतु अशोकनगर जिले को सी०ए०पी०एफ०/एस०ए०पी० की 04 कंपनियां पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित्त की गई है।

SS Star News 1
0
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण जो 07.05.24 को संपन होने जा रहा है। चुनाव हेतु अशोकनगर जिले को सी०ए०पी०एफ०/एस०ए०पी० की 04 कंपनियां पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित्त की गई है। 

अशोक नगर ( ऊष्मा की आवाज)

अशोक नगर जिसमें एस०ए०पी० मेघालय (02 कंपनी), सी०आर०पी०एफ0-47 (01 कंपनी) एवं एसएएफ 26 वी०एन० सी कंपनी (स्थानीय) शामिल है, जिसमें 02 कंपनी मुख्यतः मुंगावली अनुभाग, 01 कंपनी चन्देरी अनुभाग एवं 26 वी०एन० कंपनी मुख्यतः अशोकनगर अनुभाग में डियूटीरत् रहेंगी। पूर्व में कंपनी द्वारा प्रथम चरण जिला बालाघाट एवं द्वितीय चरण जिला नरसिंहपुर में संपन कराया गया है। इस कम में आज दिनांक 28.04.2024 को थाना यातायात में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एंव अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में 26 वी०एन० सी कंपनी का आज अशोकनगर अनुभाग में स्वागत किया गया है। जिसमें एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा, आर०आई श्री शिवमंगल सिंह, आर०आई० यातायात श्रीमति स्नेहा ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनीष शर्मा द्वारा एसएएफ 26 वी०एन० कंपनी के सभी अधिकारी / कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

बाद एसडीओपी अशोकनगर द्वारा कंपनी को अशोकनगर अनुभाग के सभी संवेदन एवं अति संवेदनशील पोलिंग बूथों की जानकारी देते हुये निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये गये एवं सभी को आगामी चुनाव हेतु प्रोत्साहित किया गया। लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु कंपनी द्वारा में सर्वप्रथम 30.04.2024

से 05.05 2024 तक फ्लेग मार्च एंव एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जावेगी। इस स्वागत कार्यकम में सूबेदार आईना साहिबा, उनि० राहुल शर्मा एवं समस्त यातायात थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)