खबर का असर:-
*सीसी सड़क की जाँच के आदेश जारी,बुधवार-गुरुवार को की जाएंगी जाँच*
*पहले उपयंत्री ने निरीक्षण में गुणवत्ता की कमी बताई,अब जाँच में क्या आता हैं सामने*
*महेश राठौर बैतूल जिला ब्यूरो*
भीमपुर:-ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत भीमपुर की लोगो की शिकायत के बाद अखबार में सीसी सड़क बनते ही टूट रही नामक खबर प्रकाशित की गई थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर द्वारा जाँच के आदेश जारी किए गए है।सीसी सड़क की जाँच बुधवार-गुरुवार में प्रस्तावित की गई हैं।उक्त सीसी सड़क की जाँच त्रि-दलीय जांच दल द्वारा की जाएंगी।जाँच दल द्वारा अपना जाँच प्रतिवेदन जाँच कर शुक्रवार को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौपा जाएगा।अब लोगो मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब उपयंत्री महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उक्त सीसी सड़क में गुणवत्ता की कमी पाई गई थी।तो अब जाँच के दौरान क्या निकल कर सामने आता हैं।
वर्जन:- सीसी सड़क की जाँच के आदेश जारी कर दिए गए है।शुक्रवार तक जाँच दल द्वारा जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
अभिषेक वर्मा
सीईओ भीमपुर