हसलपुर ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मामले ने पकड़ा तुल

ऊष्मा की आवाज
0

 हसलपुर ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मामले ने पकड़ा तुल 

शिकायत करने पहुंचे जिला मुख्यालय


बैतूल ऊष्मा की आवाज 


बैतूल जिले के आमला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले जिराढाना गांव में आंगनवाड़ी में फर्जी भरती का मामला सामने आया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर शिकायत की जिसमे मां वैष्णवी आजीविका स्व सहायता समूह मां गौरी आजीविका स्व सहायता समूह मां रेणुका आजीविका स्व सहायता समूह दीक्षा आजीविका स्व सहायता समूह हसलपुर विकास खंड आमला ने कलेक्टर से शिकायत की है । मामला इस प्रकार है ग्राम पंचायत हसलपुर के जीरा ढाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता आमोदकर का निधन हो गया है । जिसके चलते नई आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना था । जिसमे ग्राम पंचायत की शिक्षित महिला की भर्ती किया जाना था लेकिन ग्राम वासियों का कहना है की जिस महिला को नियुक्त किया गया वह महिला उक्त ग्राम पंचायत की है ही नही सब अधिकारियों के साथ मिली भगत से पद भरने का कार्य किया गया है । उक्त महिला लक्ष्मण नगर में पहले से ही सहायिका के पद पर पदस्थ है । जो की जांच का विषय है । हसलपुर पंचायत के चारो स्व सहायता समूह ने जिला मुख्यालय पहुंच कर शिकायत की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)