नवानगर थाना प्रभारी के मना करने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है करीमुल्ला की कबाड़ की दुकान...!
सिंगरौली ( ऊष्मा की आवाज)
उपेंद्र कुमार शर्मा
--------------------------------
नवानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माजन बगीचा में कबाड़ की दुकान काफी दिनों से जोरों से चल रहा था तभी कुछ दिन पहले एनसीएल से बड़ी मात्रा में कबाड़ चोरी हुआ था जिसके बाद नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी और सिंगरौली प्रशासन के कबाड़ की दुकान को सख्त मना कर दिया गया था अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर दो लेकिन मना करने से कुछ दिन तक बंद किया लेकिन अब पुनः जोर शोर से कबाड़ की दुकान को चालू कर दिया गया है।
कबाड़ के दुकान से एनसीएल और कई अन्य जगहों में चोरी बढ़ जाती है जिस कारण कबाड़ की दुकान को नवानगर थाना प्रभारी ने दुकान बंद कराया था। ताकि क्षेत्र में बढ़ती चोरी को कम किया जा सके।
बिना भय के करीमुल्ला कबाड़ की दुकान को चला रहा है किसी भी प्रशासन का कोई भय नहीं है बड़े पैमाने पर किसी भी प्रकार का कोई भी लोहा,तांबा,और भी बेशकीमती समान कौड़ी के भाव खरीद कर बाहर ज्यादा रेट से बेच कर खूब मुनाफा कमा रहे है कोई भी कुछ भी कबाड़ का सामान लेकर आता है बिना कुछ उससे पूछे खरीद लिया जाता है।
सूत्रों की माने तो कबाड़ की दुकान वाले कंपनी में चोरी कराने के लिए अपना खुद का लड़के रखते है और एनसीएल और अन्य जगहों से चोरी करा कर चोरी समान को गुप्त जगह में रख देते है और फिर उसको गाड़ी में लोड करा के बाहर भेज दिया जाता है।
दुकान को बंद कराने का मुख्य कारण की कुछ दिनों पहले एनसीएल से 80 लाख की चोरी हुई थी और जिस कारण करीमुल्ला की कबाड़ की दुकान को बंद करा दिया गया था।थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी द्वारा बोला गया की चोरी की समान को बरामद करवाओ नही तो दुकान को बंद कर दो कबाड़ की होने से एनसीएल और अन्य जगहों में चोरी बढ़ जाती है ..!