शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टा चला रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना देहात पुलिस द्वारा आईपीएल पर सट्टा खिला रहे व्यक्ति को पकड कर कार्यवाही की गई
आगामी लोकसभा 'चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटियों को पकडने के लिये चलाऐ जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजील मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात व उनकी टीम के द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्यम धाकड पुत्र नरेन्द्र धाकड नि. नवाव साहव रोड थाना कोतवाली को मोवाईल पर आईपीएल पर सट्टा खिलाये जाने पर उसके कब्जे से एक एप्पल कम्पनी का मोवाइल कीमत 55000रू. का जप्त कर अप.क्र. 103/24 धारा 4क सट्टा एक्ट कायम किया गया है ।
भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 844 केशव सिंह राजावत,प्र.आर. 570 विनय कुमार सिंह, आर.998 प्रशांत जादौन आर.683 मनोज कुमार थाना देहात की मुख्य भूमिका रही है ।