जायंट्स ग्रुप ऑफ चांद सी चंदौसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।
मार्च 12, 2024
0
खबर चंदौसी से जायंट्स ग्रुप ऑफ चांद सी चंदौसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला
दिवस। जॉइंटस ग्रुप ऑफ चांद सी चंदौसी ने महिला दिवस के अवसर पर कैथल गेट स्थित
श्रीमती उषा वार्ष्णेय के आवास पर महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम
केंद्रीय कमेटी मेंबर डॉ सुधा चौधरी,पी पी पदमा भार्गव यूनिट डायरेक्टर सीमा वर्मा
तथा फेडरेशन ऑफिसर उषा वार्ष्णेय ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
जॉइंट्स प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला दिवस के अवसर पर
सर्वप्रथम ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष समाजसेविका प्रतिभा चौधरी को सम्मानित किया गया,
उन्होंने वार्ष्णेय समाज की महिलाओं को घर से निकाल कर नए नए आयाम दिए ।उन्होंने
समाजहित में अनेक कार्य किये जो सराहनीय हैं तत्पश्चात एक विधवा महिला को साड़ी,
माला, बिस्किट एवं पटके से सम्मानित किया ।वह महिला अपनी पांच बेटियों के साथ कार्य
करते हुए अपना जीवन यापन कर रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज चौधरी ने
संचालन सचिव बीना वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गीता वार्ष्णेय,
दुर्गेश, प्रीति,महिमा,प्रियांशी, सोनल,लता,रेनु,रेखा,रुचिका प्रियंका
अग्रवाल,पारुल,रीना,अलका आदि उपस्थित रहे। मुकेश कुमार की रिपोर्ट