जिला स्‍तरीय स्‍टेयरिंग समिति की बैठक अशोक नगर

SS Star News 1
0
जिला स्‍तरीय स्‍टेयरिंग समिति की बैठक


अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्‍तरीय स्‍टेयरिंग समिति की बैठक कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। 
बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहे। साथ ही खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच हेतु जिले में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया निर्णीत प्रकरणों में अर्थदण्‍ड की राशि वसूली जाए।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक ने बताया कि विशेष अभियान अंतर्गत जिले में 15 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक कुल 278 खाद्य पदार्थो के नमूने लिये गये। जिसमें 85 लीगल नमूने एवं 193 सर्विलेंस नमूने है। उन्‍होंने बताया कि दूध के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें कुल 25,दुग्‍ध उत्‍पाद के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें कुल 69,तेल के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें कुल 19,मसालों के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें कुल 48,अन्‍य खाद्य पदार्थ के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें कुल 117 लिये गये।  उन्‍होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक 326 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिये गये। 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्‍बर 2023 तक 262 नमूनें लिये गये। चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा स्‍कूलों/कॉलेज एवं आमजन में जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्णीत प्रकरणों में 01 जनवरी 2023 से 04 मार्च 2024 तक कुल 05 लाख 30 हजार रूपये की अर्थदण्‍ड अधिरोपित किया गया है। जिसमें से 02 लाख 95 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। जिन-जिन खाद्य कारोबारकर्ता ने अर्थदण्‍ड जमा नही किया है,उनके विरूद्ध भू राजस्‍व के रूप में वसूल किये जाने के रूप में कुर्की आदेश जारी की जायेगा। खाद्य पंजीयन हेतु ब्‍लॉक स्‍तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री.जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्‍द्र सिंह कंवर,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.नीरज छारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)