लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारी निर्वाचन संबं‍धी तैयारियां रखे पूर्ण-कलेक्‍टरनिर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित

SS Star News 1
2 minute read
0
लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारी निर्वाचन संबं‍धी तैयारियां रखे पूर्ण-कलेक्‍टर
निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित

 
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज )



लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले के अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्‍त किये गये है। नियुक्‍त नोडल अधिकारी निर्वाचन की तैयारियां अभी से पूर्ण रखें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में सोमवार  को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए।। 
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ निर्वाचन गतिविधियां प्रारंभ हो जायेगी। नोडल अधिकारियों को निर्वाचन की जो जिम्‍मेदारी दी गई,उसे स्‍वतंत्र,निर्भीक एवं निष्‍पक्ष रूप से बखूवी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि सीसीटीव्‍ही एवं वेबकांस्टिग के लिए मतदान केन्‍द्रों का चिन्हिकंन किया जाए। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही शिकायत निवारण वोटर हेल्‍पलाईन,सी-विजिल,कंट्रोल रूम एवं 1950 संचालित होने पर प्राप्‍त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्‍होंने मतदान केन्‍द्रवार कम्‍यूनिकेशन प्‍लान तैयार कर टीमों का गठन किया जाए। साथ ही शेडो एरिया की पहचान कर वैकल्पिक संचार माध्‍यमों की व्‍यवस्‍था की जाए। एमसीसी संबंधी राजनैतिक दलों/अभ्‍यर्थियों को तथा शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। मीडिया सेल का गठन किया जाए। निर्वाचन लेखा एवं व्‍यय निगरानी के लिए टीमों का गठन किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्‍हीएम सुरक्षा एवं परिवहन का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान होने वाले रेण्‍डमाईजेशन की प्रक्रिया  किया जाए। परिवहन व्‍यवस्‍था हेतु वाहनों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर रूट चार्ट बनाया जाए। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन में संलग्‍न अधिकारियों एवं कर्मचारी को मानदेय की राशि प्रदान की जाए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त प्रेक्षक के लिए नोडल अधिकारी सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने कहा कि मतदान केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं आयोग के निर्देशानुसार की जाए। उन्‍होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्‍वीप गतिविधियां आयोजित की है। साथ ही ईव्‍हीएम का प्रदर्शन किया जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया जिले में पदस्‍थ अधिकारियों,कर्मचारियों जिनके नाम जिले की मतदाता सूची में नही है,वह अपना नाम अनिवार्य रूप से जुडवाये।
बैठक में रेण्‍डमाईजेशन,कानून व्‍यवस्‍था,वल्‍नपरेबिलिटी मेपिंग,आदर्श आचरण संहिता,स्‍टार प्रचारक नोडल,मानव संसाधन प्रबंधन,चिकित्‍सा सुविधा,प्रशिक्षण प्रबंधन,सामग्री प्रबंधन,ईव्‍हीएम प्रबंधन,पोस्‍टल बैलेट,मीडिఀया सेल,मतपत्र मुद्रण,माईक्रो आब्‍जर्वर सहित अन्‍य बिन्‍दुओं पर विस्‍तार से चर्चा की गई।  बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)