अजीविका मिशन कार्यालय है या पटेल की पोर
ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)
अशोकनगर जिले की जनपद पंचायत ईसागढ़ परिसर में लगभग सभी विभागों के कार्यालय हैं और सभी कार्यालयों के आगे बिल्डिंगों पर सब कार्यालय के नाम के बोर्ड बने हुए हैं |
लेकिन एक विभाग ऐसा है आजीविका मिशन कार्यालय है या पटेल की पोर जो की महिलाओं को अति आवश्यक कार्य के लिए आना पड़ता है जैसे कि उन महिलाओं को संबंधित कार्यालय से ग्रामीण स्वसहायता समूह का पंजीयन करने व बैंकों से लोन की जानकारी लेने आए दिन लग - भग 83 पंचायतो की स्वसहायता समूह की महिलाएं व पुरुष आए दिन आते हैं |
लेकिन इधर-उधर अन्य कार्यालय में चले जाते हैं | क्योंकि आजीविका मिशन (एन.आर.एल. एम.) कार्यालय पर कार्यालय के नाम का बोर्ड नहीं लगाया गया जिसे स्वसहायता समूह की ग्रामीण महिलाये कम पढ़ी-लिखी होती हैं |
जिससे वह कार्यालय को ढूंढती फिरती रहती है, इस विभाग में एक ही कंप्यूटर ऑपरेटर नजर आता है |