राजनीतिक दबाव में रेलवे ठेकेदार पर हुई कार्यवाही, अवैध मिट्टी उत्खनन का लगा आरोप*लोकेशन नर्मदापुरम बनखेड़ीदैनिक ऊष्मा की आवाजजिला ब्योरो रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल

SS Star News 1
0
*राजनीतिक दबाव में रेलवे ठेकेदार पर हुई कार्यवाही, अवैध मिट्टी उत्खनन का  लगा आरोप*

लोकेशन नर्मदापुरम बनखेड़ी
दैनिक ऊष्मा की आवाज
जिला ब्योरो रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल

 *थाने में खड़ा करवाया खाली डंफर ग्राम जुन्हेटा में शुरू होना था साइड फीलिंग का काम*

अधिकारी जवाब देने मे हो अन्न फनन


नर्मदापुरम बनखेड़ी आए दिन अपने प्रभाव के कारण दूसरों का नुकसान किया जाता है इसका ताजा उदाहरण हैं कि जिले में राजनीति इतनी हावी है कि सरकारी काम भी अब सत्ता से जुड़े नेताओं की दादागिरी के चलते नहीं हो पा रहे है काम। मामला बनखेड़ी ब्लाक के ग्राम जुन्हेटा के पास रेलवे ठेकेदार द्वारा रेलवे लाइन की साइड फिलिंग के काम करने का है। यहां साइड फिलिंग का काम शुरू किया जाना था। काम शुरू होने के पहले ही स्थानीय राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के खाली खड़े डंफर को थाने में खड़ा करवा दिया है। नायब तहसीलदार राम सिपाही मरावी ने बताया मौके पर कोई भी व्यक्ति उत्खनन करते नहीं पाया गया।


*राजस्व विभाग के अफसरों को भिजवाकर करवाई कार्यवाही*

बता दें कि रेलवे ठेकेदार हरगोविंद पुरविया को रेलवे लाइन की साइड फीलिंग करने का ठेका मिला है। जिसके चलते रेलवे लाइन के बाजू में मिट्टी की पुराई होना था काम शुरू होने के पहले ही राजस्व  विभाग टीम ने  अधिकारियों को भिजवा कर कार्यवाही कर दबाव बनाया गया। तीन दिन बाद भी कोई कागजी कार्यवाही नहीं की गई है। बिना कार्यवाही के डंफर को बनखेड़ी थाने में खड़ा करवा दिया गया है। मामले को लेकर जब पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी से बात की गई तो उनका कहना है कि बनखेड़ी तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गई है। उधर बनखेड़ी तहसीलदार से चर्चा के दौरान उनका कहना है कि नायब तहसीलदार के क्षेत्र में किसी सरकारी रकबे में मिट्टी उत्खनन की शिकायत मिली है, लेकिन कार्यवाही की सूचना माइनिंग विभाग को दी गई है। उधर माइनिंग विभाग द्वारा भी शुक्रवार को मौके का निरीक्षण किया गया, लेकिन अभी तक न तो प्रतिवेदन दिया गया है और न ही कोई कागजी कार्यवाही की गई है।

*न डंपर में रेत है न मिट्टी , तब भी थाने में खड़ा करवाया*

इस पूरे मामले सबसे बड़ी बात यह है कि  जब डंपर में कोई मिट्टी , रेत है ही नहीं, खाली डंफर है तो किस बात से उसे थाने में खड़ा करवाया है और उस ठेकेदार को क्यों परेशान किया जा रहा है। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। किसके कहने से यह डंफर खड़ा  किया है। उसके अंदर न गिट्टी है न मिट्टी है, इसके बाद भी तहसीलदार ने खड़ा करवाया है ।

*इनका कहना है*

हमारे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, बनखेड़ी तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गई है, आप तहसीलदार से बात कर लीजिए।

संतोष तिवारी
एसडीएम पिपरिया

उत्खनन को लेकर माइनिंग से दो दिन पहले कुछ लोग आए थे, तहसीलदार इसमें कार्रवाई नहीं करता, माइनिंग विभाग करता है, माइनिंग वाले आए थे, परमिशन तो उनके पास उत्खनन की नहीं थी इसमें पंचनामा बनाकर माइनिंग विभाग वाले ले गए हैं, सही में तो माइनिंग और खनन विभाग कार्रवाई करता है। राजस्व विभाग तो सूचना के लिए रहता है। उसके आधार पर हम कार्रवाई करते हैं। हमारे द्वारा कार्यवाही नहीं की गई । 

*दिव्यांश नामदेव तहसीलदार बनखेड़ी*

2 दिन पहले स्टाफ  भेजा गया था। डंपर भी थाने में खड़ा कर दिया गया है। यह रेलवे का काम है। हमारे पास प्रकरण आया था। पटवारी के साथ देखकर कौन क्या कर रहा है फिर हम कार्रवाई करेंगे। खनिज का मामला है डंफर तो खाली है । वर्किंग में रिपोर्ट आएगी तो बताते हैं 

दिवेश मरकाम
जिला खनिज अधिकारी

*इस मामले में नायब तहसीलदार राम सिपाही मरावी कह रहे हैं कि विधायक ठाकुरदास नागवंशी या डब्ल्यू भैया से फोन लगवा दो। तो आपका डंफर छोड़ दिया जाएगा*

राम सिपाही मरावी
नायब तहसीलदार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)