भोपाल से पधारे समाजसेवी
श्री शंकरलाल जी राय ने कल कल्चुरी क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए बताया कि किन-किन बिंदुओं पर गौर करके हम समाज को सशक्त एवं एकत्व के धागे में पिरोकर रख सकते हैं, उन्होंने महिला शक्ति एवं युवा शक्ति में भी समाज सेवा के प्रति जोश भरने के लिए जोशीले भाषण प्रस्तुत करते हुए नवचेतना का संचार समाज बंधुओ बहनों में किया, उनके साथ ग्वालियर से *कल्चुरी समाज जिलाध्यक्ष *श्री सुरेश शिवहरे* *एवं समाजसेवी श्री धर्मवीर राय व मोहना से श्री राधेश्याम शिवहरे* समाजसेवी भी पधारे उन्होंने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये, समाज *संरक्षक डॉ रामकुमार शिवहरे जी* ने सभी को प्रोत्साहित करने के लिए अपने अनुभवी मधुर वचन कहे , समाज के युवा जिलाध्यक्ष *श्री भागीरथ शिवहरे* ने भी कम शब्दों में ही अपनी बात रखी
भाजपा महिला मोर्चा एवं संयुक्त रूप से कल्चुरी समाज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष *श्रीमती सीमा शिवहरे ने भी समाज को संबोधित करते हुए बताया कि एक चना कभी भाड़ नहीं फोड़ सकता इसलिए समाज को एकत्रित होकर रहने की आवश्यकता हमेशा से रही है, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री विपिन शिवहरे ने भी अपने विचारों में उपस्थित समाज बंधुओ के विचारों से ही निचोड़ निकालकर अपने शब्दों का जामा पहनाकरके आगे बढ़ाते हुए *समाज के एकत्व एवं सशक्तिकरण* से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला,
कोलारस से पधारे युवा संरक्षक *भाई मनोज शिवहरे जी ने भी अपने विचारों में फ़रमाया कि कैसे समाज बंधु भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की हजारों बुझाओं से प्रेरणा ले सकते हैं, श्री राधेश्याम शिवहरे मोहना वालों ने भी जोशीले अंदाज में समाज को जागरूक करने का काम किया, स्वागत भाषण में *मुख्य जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे जी* ने पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत वंदन अभिनंदन करके समाज में *शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य को परिपक्व करने पर प्रकाश डाला* , *उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने बड़े ही हर्ष से एकत्व की शपथ ली और देश एवं सविंधान को मजबूत करने का संकल्प लिया*
भोपाल से पधारे *श्री शंकर लाल जी राय* कल्चुरी समाज का ऐतिहासिक साहित्य अपने साथ लेकर आए, जिसे समाज जनों में वितरित किया गया, जिससे समाज की नई पीढ़ियां अपने गौरवशाली इतिहास को जानें, समझें और उससे प्रेरणा लें,
श्री शंकरलाल जी राय मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जा जा करके सक्रिय सामाजिक कार्यकारिणियोंवे को संबोधित करने एवं जागरूक करने के पुन्य कार्य में लगे हुए हैं *इसी तारतम्य में शिवपुरी जिले में भी उनका आगमन हुआ*, जिसका सभी समाज बंधुओ ने हार्दिकटी स्वागत वंदन अभिनंदन किया और उनके भाषण से लाभ उठाने और जो अन्य समाज बंधु जो उपस्थित नहीं रहे उन तक भी उनकी वाणी पहुंचाने का संकल्प लिया।
उपस्थित समाज भाइयों बहनों में मुख्य रूप से श्रीमती निशा रविंद्र शिवहरेश्रीमती सीमा दिनेशसी शिवहरेकोलारस नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका सुरेन्द्र (सोन्टू) शिवहरेश्रीमती रेणुकासी विपिन शिवहरेश्रीमती हेमलता चौकसे, श्रीमती साधना शिवहरे, श्रीमती जयमाला शिवहरे, श्रीमती संपत शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमंती वंदना शिवहरे, श्रीमती संगीता शिवहरे, अभिनव शिवहरे ,श्रीमती रजनी शिवहरे, श्रीमती रानो संजय शिवहरे सुश्री खुशबू शिवहरे श्रीमती उमा शिवहरे श्रीमती मुन्नी बाई शिवहरे श्रीमती पूजा शिवहरे ,श्री सेलू शिवहरे, ओम शिवहरे,श्री मनीष शिवहरे श्री मोहित चौकसे (भंमू भैया)श्री अजय शिवहरे, श्री प्रकाश शिवहरे श्री नक्टूराम जी शिवहरे *श्री हरचरण लाल जी शिवहरे श्री राकेश शिवहरे (बंटी भैया) श्री मोंटी शिवहरे श्री जितेंद्र शिवहरे श्री महेंद्र राय साहब कुश राय, डेविड, गर्व, गोलू, श्री पिंटू सिद्धार्थ शिवहरे श्री वीरेंद्रसी शिवहरे (सबलगढ़ वाले) श्री संतोष शिवहरे (एम आर) श्री वीरेंद्र शिवहरे मास्टर जी, श्री प्रमोद शिवहरे श्री हिमांशु शिवहरे,श्री प्रभांशु शिवहरे (शेरावी भाई) श्री कैलाश शिवहरे श्री दशरथ शिवहरे श्री भरत शिवहरे
*महामंत्री श्री संतोष शिवहरे (हंस बिल्डिंग)* *श्री किशन शिवहरे, श्री ओम प्रकाश जी शिवहरे (ओपी सर) श्री प्रमोद चौकसे, श्री कालूराम जी शिवहरे,श्री किलोईराम जी शिवहरे,श्री जीडी शिवहरे , वैभव शिवहरे श्री राधेश्याम शिवहरे नरवर वाले,विपिन शिवहरे एवं अन्य कल्चुरी भाई बहन उपस्थित रहे*।
*कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रवक्ता श्री विपिन शिवहरे एवं श्री राहुल शिवहरे जी ने संयुक्त रूप से किया,*अंत में आभार भाषण स्वयं जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे जी ने किया*।