ग्राम कोसमी के मोक्ष धाम में भगवान शिव की प्रतिमा का हुआ अनावरण
ब्यूरो बालाघाट(म0प्र0)
लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोसमी में ग्राम पंचायत रटेगांव सरपंच श्रीमती वंदना बालकृष्ण बिसेन एवं ग्रामीणों के सहयोग से मोक्ष धाम में भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रटेगांव सरपंच श्रीमती वंदना बालकृष्ण बिसेन ने बताया कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण करते समय उनके द्वारा संकल्प लिया गया था,कि ग्राम कोसमी के मोक्ष धाम में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों की सहयोग से 13 मार्च को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित की है। इस प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। सुबह लगभग 11:00 बजे विधि विधान पूर्वक हवन पूजन किया गया। जहां पर ग्रामीणों ने हवन में आहुति डालकर ग्राम पंचायत रटेगांव कोसमी के विकास की कामना की और गांव में खुशी का माहौल रहे ऐसी याचना भगवान भोलेनाथ से की एवं सरपंच श्रीमती वंदना बालकृष्ण बिसेन ने आगे बताया कि आने वाले समय में वह ग्राम रटेगांव में भी मोक्ष धाम में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच बालकृष्ण बिसेन, हरिलाल नागेश्वर, सोनम नागेश्वर, भोज लाल बिसेन, मुन्नालाल टेमरे, राधेलाल बोमरडे,देवेंद्र, मीना बिसेन,अभिषेक, लोकेंद्र सिंह, बसताराम बमनपुरी,वीरेंद्र बिसेन देवेंद्र, राजू बिसेन, डिलन सिंह ठाकरे, सूरज लाल ठाकरे, नत्थू लाल सहारे,शंकर नागेश्वर, सविता उईके, तारा नागेश्वर ज्ञानवती इनवाती प्रमुख रूप से शामिल हुए।