लवकुशनगर अनुविभागीय की गौरिहार तहसील की ग्राम पंचायत चितहरि, घूर, बररइयाँ,समेत शनिवार की शाम को भारी भरकम तेज हवाओ के साथ बारिश हुई और ओला ब्रस्टी हुई जगह जगह पर जिससे फसलों में भारी नुक़सान हुआ है छेत्र भर के किसान की हालत हुई बेहाल*
कई जगहों पर 3 से 5 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। जिसमें सबसे अधिक तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। अब शासन कैसे किसान भाइयों को राहत पहुँचाती है या मौन रहती है
राहुल पाठक की कलम से✍️
दैनिक ऊष्मा की आवाज
लवकुशनगर अनुवि भागीय
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश