शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

ऊष्मा की आवाज
0

 शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार 




पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव एवं वारंटियो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सी.एस.पी. शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन आज दिनांक 18.03.24 को पुलिस थाना फिजीकल द्वारा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है ।

माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्र.क्र. 19/19 मे आरोपी आकाश पिता गंगाराम राठोर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मकराना थाना तेन्दुआ हाल विष्णु मंदिर के पास पुरानी कलारी शिवपुरी का दिनांक 8.11.23 से स्थाई वारंटी जारी होकर काफी समय से फरार चल रहा था । थाना प्रभारी फिजीकल एवं उनकी पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से आरोपी वारंटी आकाश पिता गंगाराम राठोर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मकराना हाल विष्णु मंदिर के पास शिवपुरी को आज दिनांक 19.3.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध मे भेजा गया ।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि रणवीर सिंह चौहान प्रआर 798 सत्यवीर सिह, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर 235 ब्रजदास ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)