ईसागढ़ एस.डी.एम. कोर्ड नवीन बिल्डिंग उद्घाटन के लिए आंसू बहा रही है |

SS Star News 1
0
एस.डी.एम. कोर्ड नवीन बिल्डिंग उद्घाटन के लिए आंसू बहा रही है |

ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)

अशोकनगर जिले की ईसागढ़ एस.डी.एम. कोर्ड नवीन बिल्डिंग ग्राम पंचायत में लग-भग 85 लाख रुपए की लागत से बनकर दो माह पहले तैयार हो चुकी ,लेकिन उद्घाटन का मुहूर्त अभी तक नहीं निकला |
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि एस.डी.एम. कोर्ड की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई, लेकिन इसका उद्घाटन कब होगा किसी को यह पता नहीं है कि अंदर बिल्डिंग में क्या घोटाला हुआ है |
इस बिल्डिंग में किसी ने अंदर जाकर नहीं देखा कि 85 लाख रुपए की लागत से बनी बिल्डिंग में ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर शासन के पैसे को चूना लगा दिया गया है |
जैसा की बिल्डिंग के फर्ष में जो कोटा स्टोन (पत्थर) लगाया गया है | वह घटिया टूटा फटा लगा दिया गया है |
जगह-जगह फर्श में अधिकतर टुकड़ों का उपयोग किया गया है, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि ठेकेदार के द्वारा लीपा पोती कर एस.डी.एम. कोर्ड नवीन बिल्डिंग को शोपीस बना दिया गया है | इस और शासन के अधिकारी अगर पहले से ही निर्माण कार्य पर ध्यान देते तो इस तरह की घटिया सामग्री नहीं लगाई जा सकती थी |
अब यह देखना है कि इस घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार पर क्या कार्यवाही होती है |
_______________________
इनका कहना है |
कलेक्टर  
श्री सुभाष कुमार द्विवेदी

आपके द्वारा जानकारी मिल रही है, मैं एस.डी.एम. से कह कर दिखवाता हूं |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)