चुनावी डयूटी में लगे निजी ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

ऊष्मा की आवाज
0

 चुनावी डयूटी में लगे निजी ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत 


फतेहपुर. लोकसभा चुनाव मेa डयूटी पर लगे निजी ड्राइवर की गुरूवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई ।निवार्चन अधिकारी (एसडीएम)दयमंती कवंर ने जानकारी दी कि कस्बे के जगदीश प्रसाद सैनी पुत्र भगवानाराम सैनी निवासी रधुनाथपुरा खुद की टैक्सी चलातें है और उनकी टैक्सी चुनाव में सरकार ने अधिग्रहित कर चुनावी डयूटी में लगा रखी है और चुनावी डयूटी में सहायक व्यय पर्यवेक्षक दीपक शर्मा के साथ जगदीश सैनी को लगा रखा था ।गुरूवार सुबह नौ बजे जगदीश प्रसाद सैनी(52) ,सहायक पर्यवेक्षक को लाने के लिए बिदंल कुलदेवी संस्थान गया था वहीं कार में ही उसे हार्ट अटैक आ गया।राजकीय धानुका अस्प्ताल में जब जगदीश प्रसाद को एम्बुलैंस से लाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया ।एसडीएम दयमंती कंवर ने बताया कि मृतक जगदीश प्रसाद सैनी ,निजी टैक्सी चालक था और वह उस समय चुनावी डयूटी पर था ।चुनाव आयोग के नियमानुसार उसके परिजनों को मुआवजा दिलवाया जायेंगा ।

नोट फोटो फतेहपुर.मृतक टैक्सी चालक जगदीश प्रसाद सैनी

सीकर से दीपशिखा की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)