जिले में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिले में शनिवार को विभिन्न ग्रामों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा प्रभावित ग्रामों में फसल नुकसानी के सर्वे के निर्देश संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को दिए गए हैं। जिन ग्रामों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है । जिला प्रशासन द्वारा फसल नुकसानी का राजस्व, कृषि एवं पंचायत अमले के माध्यम से मौके पर सर्वे कराया जायेगा। सर्वे पश्चात कृषकों को फसल क्षति का हरसंभव मुआवजा राशि दिलाई जायेगी।
जिले में शनिवार को हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने तहसील शाढ़ौरा के ग्राम चक्क चिरौली,म्यापुर सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर प्रभावित फसलों को खेतों पर जाकर देखा। इस अवसर पर किसान भाइयों से कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन किसानों के साथ है। प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर हर संभव राहत राशि दिलाई जाएगी।