राजपुर में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी और बिछाई गई पाइपलाइन पड़ी है ठप* राजपुर ऊष्मा की आवाज संवाददाता समीम खानमो.न.9993362394

SS Star News 1
0
*राजपुर में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी और बिछाई गई पाइपलाइन पड़ी है ठप*
 
राजपुर ऊष्मा की आवाज संवाददाता समीम खान
मो.न.9993362394

वैसे तो लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को जा रहा है राजपुर में पाइप लाइन बिछा कर कंप्लीट कर दिया गया है लेकिन ठेकेदार की उदासीनता और अधिकारियों की अनदेखी के चलते आज भी राजपुर में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी और पूरे राजपुर में बिछाई गई पाइपलाइन से आज भी आम जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है इस बार वर्षा कम होने के कारण वैसे भी भीषण जल संकट जगह-जगह देखा जा रहा है यही हाल राजपुर में भी है जितने भी सरकारी हैंड पंप राजपुर में लगे हैं या तो उनमें पानी नहीं है या फिर किसी कारण बस खराब स्थिति में पड़े हुए हैं राजपुर में जल जीवन मिशन के तहत करीब 2 साल पहले कार्य शुरू हुआ था जिसमें आज भी कई गलियों की सड़क खुदी  पड़ी हुई है स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार ठेकेदार से इसकी शिकायत भी की है लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते कार्य पूर्ण नहीं कर रहा हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)