23 वर्ष के युवा नेता रोहित यादव पिपरोदा बने विधायक प्रतिनिधि

SS Star News 1
0
23 वर्ष के युवा नेता रोहित यादव पिपरोदा बने विधायक प्रतिनिधि 

ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)


   इंदौर कॉलेज पढ़ने के बाद में समाज सेवा के लिए संकल्प किया सबसे पहले अपने ग्रह ग्राम पंचायत मे पहुंचते ही उन्होंने सरपंची के माध्यम से ग्रामीण जनों की सेवा की ग्रामीणों का भरपूर आशीर्वाद मिला  फिर मौका मिलते ही भारतीय जनता पार्टी ढाकोनी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की दौड़ शुरू की दौड़ में उन्होंने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की कमान को संभाला 
अभी नजदीकी समय में चंदेरी विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी  दादा श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का समर्पण भाव से चुनाव में दिन रात प्रचार प्रसार करते हुए अहम भूमिका निभाई दादा को जिसमें विजय श्री प्राप्त हुई विधायक जी के विश्वासपात्र बने विधायक जी ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में ईसागढ़ क्रषि मंडी का विधायक प्रतिनिधि की कमान दी तत्पश्चाप रोहित यादव ने विधायक जी का धन्यवाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया युवा मोर्चा की टीम एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने ढेर सारी अनेक बधाई दी एवं रोहित भैया के उज्जवल भविष्य की कामना की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)