2024 के लोकसभा चुनाव मैदान में सिंधिया के विरोध में कांग्रेस उतार सकती है राव यादवेंद्र सिंह यादव को अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज

SS Star News 1
0
2024 के लोकसभा चुनाव मैदान में सिंधिया के विरोध में कांग्रेस उतार सकती है राव यादवेंद्र सिंह यादव को 

अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को उतारेगी कांग्रेस, पिता हार चुके हैं दो  चुनाव  गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस सिंधिया के खिलाफ यादवेंद्र सिंह यादव को खड़ा कर सकती है. मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार यादव कुछ माह पहले भाजपा से कांग्रेस में आए हैं और कांग्रेस ने मुंगावली विधानसभा से टिकट देकर इन पर विश्वास जताया था इस क्षेत्र की सारी रणनीतियों को भली भांति जानते हैं.
सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को उतारेगी कांग्रेस, पिता हार चुके हैं दो , लोकसभा चुनाव कांग्रेस बना सकती है यादवेंद्र सिंह यादव को अपना उम्मीदवार
गुना शिवपुरी लोकसभा भाजपा के कद्दावर नेता रहे देशराज सिंह यादव, देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव  को कांग्रेस गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.  यादव का परिवार अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में रहने वाला एक बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है, जिसके 6 से ज्यादा सदस्य सक्रिय राजनीति और राजनीतिक पदों पर रहे हैं. भाई जिला पंचायत अध्यक्ष, पत्नी जिला पंचायत सदस्य, खुद जिला पंचायत सदस्य, मां जिला पंचायत सदस्य, पिता तीन बार के विधायक और दो बार गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी रह चुके हैं.

कौन हैं यादवेंद्र सिंह यादव?
राम जन्मभूमि और भाजपा की तमाम आंदोलनों की पृष्ठभूमि से गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में रहने वाले राव देशराज सिंह यादव का नाम अक्सर सुना जाता है. यादवेंद्र सिंह यादव उन्हीं के पुत्र हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के लगभग 6 से 7 महीने पहले ही वो बीजेपी को अलविदा कह कर कांग्रेस में आए थे.
ओबीसी वोट पर कांग्रेस की नजर
यादवेंद्र सिंह यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस इलाके के ओबीसी वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. इसके साथ-साथ अब कांग्रेस के पास गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में सिंधिया को चुनौती देने वाला इससे बेहतर नाम और कोई नहीं है. वीरेंद्र रघुवंशी, जो सिंधिया के घोर विरोधी माने जाते हैं, उन्होंने भी ऐन मौके पर सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने से इनकार कर दिया.
परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय
बात अगर मौजूदा समय की करें तो खुद यादवेंद्र सिंह यादव  जिला पंचायत सदस्य हैं. उनकी पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य हैं और मां और छोटा भाई भी सक्रिय राजनीति में रहकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीति कर रहे हैं. बात अगर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की करें तो इस विधानसभा क्षेत्र पर इस परिवार की मजबूत पकड़ मानी जाती है.


भाजपा की नीतियों को भली भांति जानते हैं यादव
अपने पिता स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव से राजनीति सीख कर राजनीतिक दांव पेंच को यादवेंद्र न केवल भली भांति जानते हैं, बल्कि भाजपा की माइक्रो बूथ लेवल चुनावी रणनीति को भी खूब पहचानते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस उन्हें सिंधिया के खिलाफ अपना मोहरा बनाकर गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनौती देने का मन बना रही है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)