लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी
जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू
प्रेंस कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
अशोकनगर( ऊष्मा की आवाज)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 16 मार्च 2024 को निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि 12 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही गुना लोकसभा क्षेत्र 04 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी द्वारा की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 रहेगी। 20 अप्रैल को 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता से 22 अप्रैल 2024 तक वापस ले सकेंगे। मतदान 07 मई को तथा मतगणना 04 जून 2024 को सम्पन्न होगी । उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोकनगर, विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी तथा विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 06 लाख 35 हजार 585 मतदाता है। विधानसभा 032 अशोकनगर में कुल 02 लाख 19 हजार 993 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाता 01 लाख 14 हजार 119,महिला मतदाता 01 लाख 05 हजार 863 तथा 11 अन्य मतदाता है। विधानसभा 033 चंदेरी में कुल 01 लाख 99 हजार 371 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 3 हजार 849 पुरूष मतदाता,95 हजार 518 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाता है। विधानसभा 034 मुंगावली में कुल 02 लाख 16 हजार 221 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 13 हजार 50 पुरूष मतदाता,01 लाख 03 हजार 166 महिला मतदातातथा 05 अन्य मतदाता है। जिले में 82 सर्विस मतदाता है। विधानसभा अशोकनगर में 33 मतदाता,चंदेरी में 25 मतदाता तथा मुंगावली में 24 मतदाता है। जिले में कुल 778 मतदान केन्द्र है।विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 274 मतदान केन्द्र,चंदेरी में 232 मतदान केन्द्र एवं दो सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 115(क) ईसागढ़ एवं 179(क) बडेरा,मुंगावली में 272 मतदान केन्द्र शामिल है। अंतिम प्रकाशन के पश्चात जेण्डर रेशों अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र 928,चंदेरी 920 तथा मुंगावली 913 है। पीडब्ल्यूडी वोटर विधानसभा अशोकनगर में 3512,चंदेरी में 2496 तथा मुंगावली में 3434 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रवार 18-19 वर्ष हेतु अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में 7547 मतदाता,विधासभा क्षेत्र चंदेरी में 7804 तथा विधानसभा क्षेत्र मुंगावली 9396 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रवार 80 वर्ष से अधिक मतदाता अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में 2219 मतदाता,विधासभा क्षेत्र चंदेरी में 1941 तथा विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में 2281 मतदाता है। 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदाता,विधासभा क्षेत्र चंदेरी में 11 तथा विधानसभा क्षेत्र मुंगावली 26 मतदाता है। जिले में कुल रिजर्व सहित कुल 101 सेक्टर अधिकारी बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 28 सेक्टर अधिकरी एवं 05 रिजर्व,चंदेरी में 29 सेक्टर अधिकारी एवं 06 रिजर्व,विधानसभा मुंगावली में 28 सेक्टर अधिकारी एवं 5 रिर्जव अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिले में कुल 780 मतदान केन्द्र है। जिसमें 389 मतदान केन्द्रों पर वेबकांस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 137 मतदान केन्द्र,चंदेरी में 116 मतदान केन्द्र एवं मुंगावली में 136 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग की गई है। शासकीय विधि महाविद्यालय मारूप गुना रोड अशोकनगर में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है। साथ ही शासकीय विधि महाविद्यालय से मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की जायेगी। ईव्हीएम हेतु एफएलसी उपरांत जिले में 2086 बीयू,1174 सीयू तथा 1151 वीवीपेट मशीन है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम/शिकायत सेल में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 115 में कंट्रोल रूम/शिकायत सेल स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। कक्ष क्रमांक 115 में जिला कॉन्टेक्ट सेंटर 1950 स्थापित किया गया है। साथ ही सी-विजिल मोबाईल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है। एनजीआरएस पोर्टल आयोग की बेवसाईट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 074543-225510 पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ई-मेल deoashoknagar@mp.gov.in के द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
लोकसभा निर्वाचन हेतु विधानसभावार स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 03 स्थल बनाये गये है। जिसमें बाजीपुर,पीलीघटा,छीपोन,विधानसभा क्षेत्र चंदेरी में 04 स्थल बनाये गये है। जिसमें पारसोल देहरदा रोड़,कदवाया खनियादाना रोड,राजघाट बैरियर,हंसारी पिछोर रोड तथा विधानसभा मुंगावली में 04 स्थल बनाये गये है। जिसमें घाटबमुरिया,मल्हारगढ़,नईगढ़ी,सेमरखेडी बनाये गये है।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले में निर्वाचन से संबंधित तीन कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित किये जा रहे है। जिला कॉन्टेक्ट सेंटर 1950,जिला शिकायत निवारण सेंटर तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया की निगरानी हेतु एमसीएमसी कक्ष संचालित है।उन्होंने निर्वाचन संबंधी जिले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण, एमसीएमसी, व्यय लेखा सहित सभी कमेटियों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण, स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में अनियमितता संबंधी शिकायत ‘‘सी-विजिल’’ एप के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इस एप में आवेदक को शिकायत संबंधी फोटो अथवा वीडियो उसकी लोकेशन के साथ अपलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07543 -225510 है।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता है। निर्वाचन संबंधी जो सूचना मीडिया से प्राप्त होती,उस पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। मीडिया का हमेशा से ही सहयोग मिलता रहा है। लोकसभा निर्वाचन में मीडिया के सहयोग के स्वतंत्र,निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मेरा वोट देश के लिए थीम पर आयोजित स्वीप गतिविधियों के तहत जागरूक किया जायेगा।